Inspection of Rice Mills in Siwan Low Production Raises Concerns मिल को मिले लक्ष्य की कटौती करने का भेजें डीएम को प्रस्ताव, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsInspection of Rice Mills in Siwan Low Production Raises Concerns

मिल को मिले लक्ष्य की कटौती करने का भेजें डीएम को प्रस्ताव

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।तीय गणना कराने के निर्णय पर केंद्र की एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति गहरी कृतज्ञता ब्यक्त है, यह निर्ण

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 3 May 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
मिल को मिले लक्ष्य की कटौती करने का भेजें डीएम को प्रस्ताव

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नोडल पदाधिकारी अधिप्राप्ति सीवान जिला सह संयुक्त निबंधक योजना, मुख्यालय विकास रंजन ने डीसीओ सौरव कुमार के साथ जिले के चार राइस मिलों का निरीक्षण शुक्रवार को किया। निरीक्षण के दौरान दरौली प्रखंड के खरदरा स्थित नव दुर्गा राइस मिल में देखा गया कि यहां लक्ष्य से कम धान की कुटाई हो रही थी। इस कारण से एसएफसी को चावल नहीं मिल रहा है। बताया गया कि अगर यही स्थिति रही तो संचालक समय से चावल उपलब्ध नहीं करा सकेंगे। इस बात को नोडल पदाधिकारी अधिप्राप्ति सीवान जिला सह संयुक्त निबंधक योजना, मुख्यालय विकास रंजन ने गंभीरता से लिया।

साथ ही उन्होंने डीसीओ सौरव कुमार को निर्देशित किया कि दरौली प्रखंड के खरदरा स्थित नव दुर्गा राइस मिल को मिले लक्ष्य में कटौती करने का प्रस्ताव डीएम को भेजें। साथ ही इस मिल को दूसरे मिल से टैग कर दे। उन्होंने संबंधित मिल संचालक को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि कार्य में सुधार लाते हुए लक्ष्य को पूरा करें, अन्यथा मिल को काली सूची में डालने की कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही नोडल पदाधिकारी अधिप्राप्ति सीवान जिला सह संयुक्त निबंधक योजना, मुख्यालय ने पचरुखी प्रखंड के आलापुर स्थित प्रभु एग्रो टेक राइस मिल, समृद्धि राइस मिल व हुसैनगंज स्थित रामपुर सिंह राईस मिल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि तीनों राइस मिल में काफी मात्रा में चावल का स्टॉक पड़ा है, वहीं चावल की पैकेजिंग की जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।