कुनबे की पिटाई के मामले में अदालत के आदेश पर मुकदमा
Kausambi News - भूमि विवाद में सरायअकिल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया है। पीड़ित तेज प्रताप सिंह ने बताया कि जब उसने अपनी जमीन पर बाउंड्री का निर्माण रोकने की कोशिश की, तो आरोपी परिवार ने उसकी और उसके...
भूमि विवाद में कुनबे की पिटाई किए जाने के एक मामले में सरायअकिल पुलिस ने अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। सरायअकिल के खरसेन का पूरा गांव निवासी तेज प्रताप सिंह पुत्र स्व. देशराज ने बताया कि फकीराबाद में उसकी जमीन है। एक दिसम्बर 2024 को वह देखरेख करने जमीन की तरफ गया तो देखा कि बुद्धपुरी मोहल्ला निवासी रामप्रकाश, उसकी पत्नी रेखा देवी, परिवार के शिव प्रसाद, फकीराबाद निवासी अली अहमद, संदीपन घाट थाना क्षेत्र के उजिहिनी खालसा गांव का ठेकेदार मो. शमीम, पिपरी के असरौली गांव का महेंद्र व अन्य लोग जमीन में बाउंड्री का निर्माण कराने के बाद शटरिंग लगवा रहे थे।
इसका विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़ित के भाई दयाशंकर व भतीजी हेमा, चंदा और ललिता को भी पीटा। आरोप है कि पुलिस ने विपक्षियों पर कार्रवाई के बजाए पीड़ित पक्ष का ही मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। पीड़ित के मुताबिक जमानत पर आने के बाद उसने घटना की तहरीर इंस्पेक्टर के साथ एसपी तक को दी। कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।