डाक विभाग ने शुरू की ज्ञान पोस्ट सेवा
केंद्र सरकार ने देश भर के डाकघरों के माध्यम से शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक पुस्तकों की डिलीवरी को किफायती बनाने के लिए ज्ञान पोस्ट सेवा की शुरुआत की है। डाकघर अधीक्षक संजय कुमार संगम ने...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। केंद्र सरकार ने देश भर के डाकघरों के माध्यम से शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक पुस्तकों की डिलीवरी को किफायती बनाने के लिए ज्ञान पोस्ट सेवा की शुरुआत की है। उक्त बातें डाकघर अधीक्षक संजय कुमार संगम ने प्रधान डाकघर में ज्ञान पोस्ट काउंटर के उद्घाटन पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ज्ञान पोस्ट के तहत भेजी जानेवाली पुस्तकों और मुद्रित शैक्षिक सामग्री को ट्रैक किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ज्ञान पोस्ट के अंतर्गत भेजी जानेवाली पुस्तकों और मुद्रित शैक्षिक पैकेजों को 300 ग्राम तक के पैकेट के लिए केवल 20 रुपए से शुरू होकर और 5 किलोग्राम तक के पैकेट के लिए अधिकतम 100 रुपए पर भेजा जा सकता है।
डाकघर अधीक्षक संगम ने कहा कि डाक विभाग की नई सेवा है जो संपूर्ण भारत में कम लागत में शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक पुस्तकों का वितरण करने का काम करेंगे। साथ ही यह सेवा देश के हर हिस्से में शिक्षा का समर्थन करने और शिक्षार्थियों तक पहुंचने के लिए भारतीय डाक की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाने का भी काम करेगी। कार्यक्रम में डाकपाल अभिषेक कुमार, डाक निरीक्षक, पेमेंट बैंक के मैनेजर रणजीत सिंह, अमित कुमार, शशि कुमार, लोकी रविदास, संतोष कुमार, मेरी हेंब्रम, रविन्द्र कुमार, पवन कुमार, पवन सिंह समेत कई कर्मी मौजूद थे। इधर पचंबा में उप डाकघर के नए भवन का उद्घाटन डाकघर अधीक्षक संजय कुमार संगम ने फीता काटकर किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।