शहीद दिलीप बेसरा की माता पिता को राजेश मार्डी ने किया सम्मानित
जमशेदपुर निवासी राजेश मार्डी, जो 77 बार रक्तदान कर चुके हैं, ने कारगिल शहीद दिलीप बेसरा के माता-पिता को मोमेटों देकर सम्मानित किया। उन्होंने शहीद के 19 वें शहादत दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की और हर साल...
मुसाबनी। 77 बार रक्तदान कर चुके जमशेदपुर निवासी ट्राइबल ब्लड मैन के नाम से चर्चित राजेश मार्डी ने कारगिल में शहीद दिलीप बेसरा की माता फुलमुनी बेसरा और पिता सिंगराई बेसरा को शनिवार को मोमेटों देकर सम्मानित किया। विगत एक अप्रैल को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में वीवीडीए के 38 वें वार्षिक सम्मान समारोह में शहीद के माता पिता शामिल नहीं हो सके थे, जिसके कारण वीवीडीए के आजीवन सदस्य राजेश मार्डी बेनाशोल स्थित उनके आवास पर जाकर उन्हें मोमेंटो प्रदान किया। शहीद दिलीप बेसरा के 19 वें शहादत दिवस पर राजेश मार्डी व उनके माता पिता और साथियों के साथ दिलीप बेसरा की समाधि पर पुष्पांजलि देकर श्रृद्धांजलि भी अर्पित किया।
वीवीडीए का मोमेंटो पाकर शहीद के माता पिता बहुत खुश हुए और उन्होंने राजेश मार्डी को अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर राजेश मार्डी ने बताया कि हर साल 16 फरवरी को कारगिल के शहीद दिलीप बेसरा की जयंती पर बेनाशोल गाँव में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है, और इसमें गाँव के युवा युवतियां बढ़चढ़ कर शामिल होते हैं और स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं। इस अवसर पर बेनाशोल पंचायत की मुखिया सुकुरमनी हेम्ब्रम, उप मुखिया पिंटू दास, झामुमो के वरिष्ठ नेता गौरंगो माहली, निमाई बास्के, प्रशांत हांसदा, चांदू राम टुडू, सोमनाथ हांसदा, राजु महतो, सरस्वती मुर्मू आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।