Police Arrest Two Accused of Firing at Children in Rudrapur बच्चों की ओर फायरिंग करने के दो आरोपी गिरफ्तार, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsPolice Arrest Two Accused of Firing at Children in Rudrapur

बच्चों की ओर फायरिंग करने के दो आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर में पुलिस ने बच्चों की ओर बेवजह फायरिंग करने के आरोप में अर्जुन और दीपक को गिरफ्तार किया। घटना में पांच बच्चों को छर्रे लगे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 3 May 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों की ओर फायरिंग करने के दो आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर, संवाददाता। विवाद में बेवजह बच्चों की ओर फायरिंग करने के दो आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार देर रात रम्पुरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के दौरान दोनों आरोपियों ने एक-एक राउंड फायरिंग की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, रम्पुरा वार्ड 22 निवासी राकेश पुत्र बनवारी लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके मोहल्ले में अर्जुन पुत्र हरिशंकर और दीपक पुत्र ऊदल का घर है। 28 अप्रैल की शाम उनकी गली के पास अर्जुन और दीपक आपस में गाली-गलौज कर लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे।

उनकी पत्नी आरती ने दोनों को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि इस पर दोनों पत्नी से गाली-गलौज करने लगे। दोनों ने जान से मारने की नीयत से उनकी पत्नी और पास में सड़क पर खेल रहे बच्चों की तरफ फायर झोंक दिया। इसमें पांच बच्चे सात वर्षीय हर्ष पुत्र गेंदन लाल, आठ वर्षीय ऋषभ पुत्र मुकेश, 12 वर्षीय निखिल पुत्र राकेश, सात वर्षीय गरिमा पुत्री धर्मेन्द्र और आठ वर्षीय तनुज पुत्र मुकेश के पैरों में छर्रे लग गए थे। मामले में पुलिस ने अर्जुन और दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। शुक्रवार देर रात पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अर्जुन और दीपक को रम्पुरा स्थित पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना के दिन वह पूर्व में हुए एक लड़ाई-झगड़े को लेकर बात कर रहे थे। इस दौरान दोनों ने तंमचे से दो राउंड फायरिंग की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।