₹8 लाख से कम की इस इलेक्ट्रिक कार पर आई ₹100000 से ज्यादा की छूट, मौका 31 मई तक वैलिड
टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी पर मई, 2025 में बंपर छूट दे रही है। बता दें कि इस दौरान टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) खरीदने पर ग्राहकों को 1.30 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है।

टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी पर मई, 2025 में बंपर छूट दे रही है। बता दें कि इस दौरान टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) खरीदने पर ग्राहकों को 1.30 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, यह डिस्काउंट MY2024 टियागो ईवी पर मिल रहा है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं टाटा टियागो ईवी के फीचर्स, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से।
300 किमी से ज्यादा है रेंज
टाटा टियागो ईवी में ग्राहकों को 2 बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। पहला 19.2kWh के बैटरी पैक से लैस है। जबकि दूसरे में 24kWh की बैटरी दी गई है। कंपनी छोटे बैटरी पैक से सिंगल चार्ज में ग्राहकों को 250 किलोमीटर जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ 315 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Tata Tiago EV
₹ 7.99 - 11.14 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इतनी है टियागो ईवी की कीमत
दूसरी ओर टियागो ईवी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, फोल्डेबल ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाईपर और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दूसरी ओर सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मौजूद हैं। टाटा टियागो ईवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 11.14 लाख रुपये तक जाती है।
डिस्क्लेमर: कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट को हम अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स की मदद से बता रहे हैं। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।