लॉन्च से पहले ही विंडसर प्रो के फोटो लीक, इंटीरियर और फीचर्स से उठा पर्दा; जानिए क्या नया मिलेगा?
विंडसर EV देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी इसका जो नया वैरिएंट ला रही है उसे विंडसर PRO नाम दिया गया है। इस PRO वैरिएंट में नए और एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया गया है।

JSW MG मोटर इंडिया ने न्यू विंडसर EV का ऑफिशियली टीजर जारी कर दिया है। कंपनी इसे 6 मई को लॉन्च करेगी। हालांकि, लॉन्च से पहले ही इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की फोटोज लीक हो गई हैं। इन फोटोज को HT Auto ने शेयर किया है। बता दें कि विंडसर EV देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी इसका जो नया वैरिएंट ला रही है उसे विंडसर PRO नाम दिया गया है। इस PRO वैरिएंट में नए और एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें क्या-क्या नया मिलने वाला है, चलिए जानते हैं।
MG विंडसर प्रो का एक्सटीरियर और इंटीरियर
MG ने विंडसर प्रो के लिए एलॉय व्हील के डिजाइन में बदलाव किया है। इसमें डायमंड-कट फिनिश मिलती है। कंपनी हेक्टर में भी इनका इस्तेमाल करती है। रियर टेलगेट पर अब ADAS के लिए बैजिंग है। इसके अलावा, ब्रांड एक नई कलर स्कीम जोड़ सकता है। साथ ही, ब्रांड ने विंडसर EV पर क्ले बेज कलर स्कीम को बंद कर दिया है और इसे सिल्वर से बदल दिया है।
बात करें इंटीरियर की तो विंडसर प्रो के लिए कंपनी ने सीटों के लिए बेज कलर स्कीम रखी है जो ब्लैक सीटों की तुलना में थोड़ी अधिक प्रीमियम दिखती है। कार को धूप में पार्क करने पर कम गर्म भी करेगी। हालांकि, बेज कलर की सीटों को लंबे समय मेंटेन रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
अब विंडसर प्रो में एडवांस्ड ड्राइवर एड्स सिस्टम जोड़ा है, जो फिलहाल विंडसर EV में उपलब्ध नहीं है। कंपनी ने साफ किया गया है कि V2L या व्हीकल टू लोड फीचर भी मिलेगा। यह फीचर अन्य डिवाइस को पावर देने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल के बैटरी पैक का उपयोग करता है। उम्मीद है कि इसमें इलेक्ट्रिक टेलगेट भी होगा।
बैटरी पैक में क्या बदलाव होगा?
मौजूदा विंडसर EV में 38 kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसकी MIDC के अनुसार 332 किलोमीटर की रेंज का दावा किया जाता है। विंडसरा प्रो में 50.6 kWh बैटरी पैक मिलेगा, जिसकी CLTC साइकिल के अनुसार 460 किलोमीटर की रेंज का दावा किया गया है। यानी बड़े बैटरी पैक से इसकी रेंज में बड़ा बदलाव आने वाला है।
सितंबर में लॉन्च हुई विंडसर EV को बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह लॉन्च होने के बाद से सबसे ज्यादा बिकने वाली EV रही है। भारतीय बाजार में ये अपनी कैटेगरी की अकेली इलेक्ट्रिक कार है। फिर भी इसका मुकाबला, टाटा नेक्सन EV और हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से होता है।
फोटो क्रेडिट: HT Auto
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।