इस देसी कंपनी की SUV पर ताबड़तोड़ टूटे ग्राहक; हुंडई, टाटा भी छूट गई पीछे; जानिए कैसी रही बिक्री
भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। बता दें कि मौजूदा समय में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 50 पर्सेंट से ज्यादा हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की है।

भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। बता दें कि मौजूदा समय में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 50 पर्सेंट से ज्यादा हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की है। अगर बीते महीने यानी अप्रैल, 2025 की बात करें तो इस दौरान महिंद्रा की एसयूवी ने बिक्री में तहलका मचा दिया। बता दें कि बीते महीने महिंद्रा ने कुल 52,330 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। ईटी में छपी एक खबर के अनुसार, इस बिक्री के दम पर महिंद्रा ने टाटा मोटर्स और हुंडई को भी पीछे छोड़ दिया।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 25.89 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
चौथे नंबर पर खिसक गई हुंडई
बता दें कि बीते महीने मारुति सुजुकी के बाद महिंद्रा देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी रही। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टाटा मोटर्स रही। टाटा मोटर्स ने इस दौरान कुल 45,199 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि हुंडई इंडिया सेकंड पोजीशन से खिसककर चौथे नंबर पर चली गई। इस दौरान हुंडई को कुल 44,374 नए ग्राहक मिले। हालांकि, इस दौरान हुंडई की बिक्री में सालाना आधार पर 12 पर्सेंट की गिरावट देखी गई।
फिर नंबर-1 बनी हुंडई क्रेटा
भारतीय मार्केट में एसयूवी सेगमेंट की बिक्री का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक बार फिर हुंडई क्रेटा लगातार दूसरे महीने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। हुंडई क्रेटा ने इस दौरान 17,000 से ज्यादा एसयूवी की बिक्री कर डाली। बता दें कि इस दौरान अकेले हुंडई क्रेटा की हिस्सेदारी कंपनी की कुल कार बिक्री में 70.90 पर्सेंट रही। हुंडई क्रेटा की इस बिक्री में इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।