Toyota Innova Hycross Exclusive Edition launched at Rs 32.58 lakh टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च, कंपनी 3 महीने लिमिटेड ग्राहकों को ही बेचेगी, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Innova Hycross Exclusive Edition launched at Rs 32.58 lakh

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च, कंपनी 3 महीने लिमिटेड ग्राहकों को ही बेचेगी

टोयोटा ने अपनी पॉपुलर SUV इनोवा हाइक्रॉस का नया एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 32.58 लाख रुपए तय की है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च, कंपनी 3 महीने लिमिटेड ग्राहकों को ही बेचेगी

टोयोटा ने अपनी पॉपुलर SUV इनोवा हाइक्रॉस का नया एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया है। इस एडिशन को डुअल-टोन एक्सटीरियर ट्रीटमेंट दिया गया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 32.58 लाख रुपए तय की है। यह ZX (O) ट्रिम से 1.24 लाख रुपए महंगा। इसमें डुअल-टोन इंटीरियर फिनिश, कुछ नए फिचर्स जोड़े गए हैं। इसे मई से जुलाई 2025 तक लिमिटेड नंबर्स के साथ सेल किया जाएगा। यानी 3 महीने ही इस कार को खरीद पाएंगे। हालांकि, कंपनी ने ये नहीं बताया कि वो कितनी यूनिट सेल करेगी।

इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन में ब्लैक रूफ के साथ नया डुअल-टोन एक्सटीरियर फिनिश और दो शेड्स सुपर व्हाइट या पर्ल व्हाइट का ऑप्शन दिया गया है। ग्रिल, एलॉय व्हील्स, फ्रंट और रियर बंपर गार्निश, व्हील आर्क क्लैडिंग और विंग मिरर के लिए नया ग्लॉस ब्लैक फिनिश भी दिया गया है। टोयोटा ने 'इनोवा' लेटरिंग के साथ बोनट एम्बलम और पीछे की तरफ एक एक्सक्लूसिव एडिशन बैज भी जोड़ा है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Toyota Innova Hycross

Toyota Innova Hycross

₹ 19.94 - 31.34 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:MG विंडसर के नए वैरिएंट का नाम 'Windsor PRO' होगा, 6 मई को होगी लॉन्च

इसके इंटीरियर की बात करें तो डैशबोर्ड, डोर पैड और सीट अपहोल्स्ट्री के लिए डुअल-टोन फिनिश है। इक्युपमेंट की बात करें तो इसमें टोयोटा ने एक एयर प्यूरीफायर, एक वायरलेस चार्जर और एक फुटवेल लैंप को जोड़ा है। पावर्ड ओटोमन के साथ सेकेंड रो की कैप्टन सीटें, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS सूट जैसे फीचर्स ZX (O) से भी बरकरार रखी गई हैं।

ये भी पढ़ें:अमेजन पर बस ₹20000 में मिल रहा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, RTO और DL की जरूरत नहीं

एक्सक्लूसिव एडिशन टॉप-स्पेक ZX(O) ट्रिम पर आधारित है जो केवल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आता है। इसमें हुड के नीचे आपको एक 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है जो कुल 186hp का पावर और 206Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये एक e-CVT से जुड़ा हुआ है। टोयोटा हाइब्रिड के लिए 23.24kpl की फ्यूल इफीसियंसी का दावा करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।