maruti suzuki ertiga became costlier by rs 12500 due to immediate effect बड़ा झटका! हजारों रुपये महंगी हो गई देश की नंबर-1 7-सीटर कार, जानिए नई कीमतें, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki ertiga became costlier by rs 12500 due to immediate effect

बड़ा झटका! हजारों रुपये महंगी हो गई देश की नंबर-1 7-सीटर कार, जानिए नई कीमतें

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) हजारों रुपये तक महंगी हो गई है। कीमतों में बढ़ोतरी अर्टिगा के चारों वैरिएंट के लिए की गई है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 03:04 PM
share Share
Follow Us on
बड़ा झटका! हजारों रुपये महंगी हो गई देश की नंबर-1 7-सीटर कार, जानिए नई कीमतें

अगले कुछ दिनों में नई 7-सीटर खरीदने जा रहे ग्राहकों के लिए झटका है। दरअसल, देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) 12,500 रुपये तक महंगी हो गई है। भारतीय मार्केट में अब अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.96 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 13.25 लाख रुपये तक जाएगी। कीमतों में बढ़ोतरी अर्टिगा के चारों वैरिएंट के लिए की गई है। न्यूज वेबसाइट कारवाले में छपी एक खबर के अनुसार, यह बढ़ोतरी इमीडिएट इफेक्ट से लागू होंगी।

ये भी पढ़ें:टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च, लिमिटेड ग्राहक ही खरीद पाएंगे

कुछ ऐसा है एमपीवी का पावरट्रेन

मारुति सुजुकी अर्टिगा में 1.5-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। कार का इंजन 103bhp की अधिकतम पावर और 136.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मारुति अर्टिगा पैट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 20.51kmpl, पैट्रोल ऑटोमेटिक में 20.3kmpl और सीएनजी पावरट्रेन के साथ 26.1kmpl माइलेज ऑफर करती है। इसके अलावा, ग्राहकों को अर्टिगा में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें:MG विंडसर के नए वैरिएंट का नाम 'Windsor PRO' होगा, 6 मई को होगी लॉन्च

इतनी है अर्टिगा की कीमत

अगर कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में डुअल एयरबैग, एबीएस टेक्नोलॉजी, ब्रेक असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।