Citizens Forum Opposes Construction of New Municipal Office at Malviya Udyan मालवीय उद्यान में निगम कार्यालय निर्माण का विरोध , Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsCitizens Forum Opposes Construction of New Municipal Office at Malviya Udyan

मालवीय उद्यान में निगम कार्यालय निर्माण का विरोध

नागरिक मंच ने नगर निगम द्वारा मालवीय उद्यान में नए कार्यालय के निर्माण का विरोध किया है। मंच ने कहा कि पार्क बंद होने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। पार्क का निर्माण 1955 में हुआ था और यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारFri, 2 May 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
मालवीय उद्यान में निगम कार्यालय निर्माण का विरोध

नागरिक मंच ने नगर निगम की ओर से मालवीय उद्यान में नए निगम कार्यालय निर्माण का विरोध किया है। कहा कि पार्क के बंद हो जाने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस संबध में मंच महासचिव अतुल भट्ट की ओर से नगर निगम मेयर शैलेंद्र सिंह रावत को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि शहर में नगर निगम की ओर से मालवीय उद्यान में निगम कार्यालय निर्माण की चर्चा चल रही है। कहा कि इस पार्क का निर्माण तत्कालीन नगर पालिका द्वारा वर्ष 1955 में कराया गया था। पार्क में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा लगाने के बाद पार्क का नाम मालवीय उद्यान रखा गया।

उद्यान के पश्चिमी छोर में बच्चों के खेलने और नगर की गतिविधियों को संचालित करने के लिए पार्क व पूर्व छोर पर वर्तमान में नगर निगम कार्यालय संचालित हो रहा है, वहीं निगम की ओर से पार्क को बंद कर नवीन कार्यालय बनाने की चर्चा चल रही है। कहा कि यह पार्क शहर के बीच में बच्चों के खेलने व बुजुर्गों के बैठने के लिए एकमात्र स्थान है, इसके बंद हो जाने से सभी लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। इसलिए व्यापक जनहित को देखते हुए उद्यान में नगर निगम कार्यालय निर्माण कार्य को स्थगित किया जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।