Villagers Urge MLA for Cremation Facility at Satbahini Waterfall मुक्तिधाम में श्मशान घाट और शेड निर्माण की मांग, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsVillagers Urge MLA for Cremation Facility at Satbahini Waterfall

मुक्तिधाम में श्मशान घाट और शेड निर्माण की मांग

फोटो कांडी दो-सतबहिनी झरना तीर्थ स्थित मुक्तिधाम में श्मशान घाट व शेड निर्माण की मांग करते ग्रामीण। प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीण व

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 3 May 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
मुक्तिधाम में श्मशान घाट और शेड निर्माण की मांग

कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय विधायक से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ स्थित मुक्तिधाम में श्मशान घाट व शेड निर्माण कराने की गुहार लगायी है। प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र के दर्जनों गांव की जनता व खुटहेरिया पंचायत के बीडीसी अभिनंदन शर्मा ने स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह से सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल स्थित मुक्तिधाम में प्लेटफार्म के साथ श्मशान घाट व एक शेड निर्माण को अनिवार्य बताया है। उक्त लोगों ने कहा कि उक्त स्थल पर इस क्षेत्र के लगभग दर्जनों गांव के मृत व्यक्तियों का अंतिम संस्कार यहीं पर संपन्न होता है।

उक्त स्थल पर कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। श्मशान घाट नहीं है। साथ ही छाया के लिए शेड भी नहीं है। जाड़ा ,गर्मी व बरसात किसी भी मौसम में यहां पर दाह संस्कार करना लोगों के लिए मुश्किल भरा होता है। अंतिम संस्कार में काफी संख्या में लोग आते हैं लेकिन शेड व छाया नहीं होने से यहां पर घंटों रूकना कठिन कार्य हैं। एक सुखे महुआ के पेड़ के नीचे बैठकर किसी भी मौसम में घंटों समय बिताना मुश्किल होता है। बरसात के मौसम में और मुश्किल भरा कार्य होता है। लोगों ने कहा कि यहां पर पानी की भी सुविधा नहीं है। उसके लिए एक यूनिट दो हजार लीटर वाला पानी टंकी के साथ डीप बोर कराकर एक जलमीनार का अधिष्ठापन की मांग की। अंतिम संस्कार में शामिल लोगों के लिए घाट पर ही नहाना जरूरी हो जाता है। मुक्तिधाम में पानी नहीं होने से लोग वापस घर जाकर नहाते हैं। मुक्तिधाम में प्रतिदिन एक दो अंतिम संस्कार होता रहता है। सतबहिनी झरना तीर्थ स्थित मुक्तिधाम में श्मशान घाट व शेड निर्माण कराने व जलमीनार लगाने की मांग करने वालों में बासुदेव राम, आदित्य पाठक, प्रभु दयाल साह, कृपा निधान गुप्ता, सुगंध कुमार, संजय प्रसाद सिन्हा, संजीत कुमार गुप्ता, शम्भू साव, कामेश्वर ठाकुर, कैलाश राम, नंद कुमार राम, सुरेंद्र यादव, सुदर्शन राम सहित कई अन्य लोग शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।