तीन वारंटियों को भेजा जेल
श्रीबंशीधर नगर में पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोग समोद प्रसाद, करमचंद्र मेहता और परमेश्वर भुइयां हैं। समोद प्रसाद पर बिजली चोरी का वारंट था, करमचंद्र पुराने आपराधिक...

श्रीबंशीधर नगर। तीन वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में समोद प्रसाद, करमचंद्र मेहता और परमेश्वर भुइयां शामिल हैं। समोद प्रसाद सरेह का रहने वाला है। उसपर बिजली चोरी से संबंधित मामले में वारंट जारी था। करमचंद्र मेहता नगर ऊंटारी का निवासी है। वह पुराने आपराधिक मामले में वांछित था। वहीं परमेश्वर भुइयां जो जमुई का निवासी है को वन विभाग से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन सभी को छापेमारी कर अलग-अलग स्थानों से पकड़ा। तीनों के खिलाफ पूर्व से ही वारंट जारी था लेकिन ये लंबे समय से फरार चल रहे थे।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उनकी तलाश शुरू की। गिरफ्तारी के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।