Tragic Death of 55-Year-Old Laborer Due to Wall Collapse at Brick Kiln in Kamalpur दीवार गिरा, नीचे दबने से मजदूर की मौत, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsTragic Death of 55-Year-Old Laborer Due to Wall Collapse at Brick Kiln in Kamalpur

दीवार गिरा, नीचे दबने से मजदूर की मौत

Mau News - कोईरियापार में कमालपुर कोलौरा गांव में भट्ठा पर काम करने वाले 55 वर्षीय मजदूर रामभुवन की दीवार गिरने से मौत हो गई। शुक्रवार को काम करते समय अचानक दीवार गिर गई, जिससे वह दब गया। उसे अस्पताल ले जाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 3 May 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
दीवार गिरा, नीचे दबने से मजदूर की मौत

कोईरियापार। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के कमालपुर कोलौरा गांव में शुक्रवार को दीवार गिरने से भट्ठा पर काम करने वाले 55 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। पुलिस मजदूर के शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कमालपुर कोलौरा गांव में कमलेश यादव का ईंट भट्ठा संचालित होता है। भट्ठे पर गौहरपुर गांव निवासी 55 वर्षीय रामभुवन मजदूरी का काम करता था। नित्य की भांति शुक्रवार को भी वह भट्ठे पर ईंट पकाने के लिए निर्मित चक्कर के गड्ढा के पास काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक ईंट भट्ठा की दीवाल भहराकर गिर गई।

दीवार के मलवे में मजदूर दब गया। वहीं घटना के बाद काफी संख्या में आसपास के लोग पहुंच गए। मजदूर को आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। उधर, मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया। मजदूर की मौत के बाद परिजनों के सामने रोजी रोटी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।