International Labor Day Celebrated with Flag Hoisting and Tribute to Martyrs झरिया में दुनिया के मजदूरों एक हो का नारा गूंजा , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsInternational Labor Day Celebrated with Flag Hoisting and Tribute to Martyrs

झरिया में दुनिया के मजदूरों एक हो का नारा गूंजा

अंतरराष्ट्रीय मई दिवस के अवसर पर लोदना एवं बस्ताकोला क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रमिकों ने 12 घंटे काम करने के आरोप के खिलाफ आन्दोलन का संकल्प लिया। विभिन्न कोलियरियों में श्रद्धांजलि...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 2 May 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
झरिया में दुनिया के मजदूरों एक हो का नारा गूंजा

अलकडीहा। अंतरराष्ट्रीय मई दिवस के अवसर पर गुरुवार को लोदना एवं बस्ताकोला क्षेत्र के विभिन्न कोलियरियों में झंडोतोलन कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दुनिया के मजदूरों एक हो का नारा लगाया गया। 8 घंटे की जगह 12 घंटे का काम लेने के लिए निजी कंपनियों पर आरोप लगाते हुए आन्दोलन करने का संकल्प लिया गया। बस्ताकोला क्षेत्र के जीओसीपी, दोबारी, बेड़ा, गोलकडीह लोडिंग प्वाइंट तथा लोदना क्षेत्र के लोदना कोलियरी, लोदना यमुना सहाय स्मृतिभवन, जयरामपुर, सहित कई जगहों पर शहीद वेदी पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई। गोलकडीह लोडिंग पॉइंट पर भाकपा माले के जिला सचिव बिंदा पासवान, तुलसी रवानी, राजेंद्र पासवान, शिव बालक पासवान, कामता पासवान, नरेश निषाद, हरेंद्र निषाद तथा जयरामपुर मोड़ स्थित बीसीकेयू कार्यालय में तुलसी रवानी, तेजेंद्र वर्मा, निर्मल बाउरी, छेदीलाल यादव भगवान प्रसाद नोनिया शामिल थे।

लोदना यमुना सहाय स्मृति भवन से एक प्रभात फेरी निकाली गई जो विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते स्मृति भवन पहुंची। इसके बाद कार्यक्रम में मई दिवस पर सुरेश प्रसाद गुप्ता ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सुरेश प्रसाद गुप्ता, भगवान दास पासवान, शिव कुमार सिंह, जितेन्द्र निषाद, प्रजा पासवान, नौशाद खान, सलाउद्दीन अंसारी, सुरेन्द्र पासवान आदि ने शहीद बेदी पर फूलमाला चढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।