अब टीके से बचाव वाले रोगों की होगी निगरानी
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में वैक्सीन प्रिवेंटेबल डिजीज के अंतर्गत यूनिवर्सल डिजिटल सर्विलांसेंस पोर्टल का शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय शैवाल ने कहा कि यह प्रणाली रोगों की शीघ्र पहचान और...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वैक्सीन प्रिवेंटेबल डिजीज (वीपीडी) के तहत यूनिवर्सल डिजिटल सर्विलांसेंस पोर्टल (यूडीएसपी) का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुख्य चिकित्मा अधिकारी डॉ संजय शैवाल ने फीता काट कर किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय शैवाल ने कहा कि डिजिटल निगरानी प्रणाली स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। जो न केवल रोगों की शीघ्र पहचान को सुनिश्चित करेगी, बल्कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम को प्रभावशील भी बनाएगी। उन्होंने अधिकारियों को पोर्टल के प्रभावी एवं सतत क्रियान्वयन का निर्देश दिया। कहा कि जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। पोर्टल का उद्देश्य टीकाकरण से रोके जा सकने वाले रोगों की डिजिटल निगरानी प्रणाली को सुदृढ़ करना है।
जिससे समय पर रोगों की पहचान, रिपोर्टिंग एवं नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। इस पहल के माध्यम से जिले में सर्विलांस तंत्र को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जाएगा। जिससे आमजन को सुलभ, त्वरित एवं सटीक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी। उद्घाटन के मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामानन्द सिद्धार्थ, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय वर्मा, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मनोज सिंह, उप जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ आशुतोष सिंह, जिला सर्विलांस अधिकारी (डब्लूएचओ) डॉ आशु सिंह, एपिडेमियो लॉजिस्ट डॉ सुल्तान अहमद, डीएमसी यूनीसेफ आरती यादव, क्वालिटी इश्योरेंश जिला सलाहकार डॉ रवि वर्मा के साथ विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।