Aluminum Theft Case Two Accused Face Legal Action in Hindalco Incident एल्युमिनियम ट्रक चोरी मामले में दो पर केस, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsAluminum Theft Case Two Accused Face Legal Action in Hindalco Incident

एल्युमिनियम ट्रक चोरी मामले में दो पर केस

Sonbhadra News - पिपरी पुलिस ने हिंडालको से महाराष्ट्र के लिए निकले दो ट्रक अल्युमिनियम चोरी के मामले में दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को कई बार न्यायालय में हाजिर होने के लिए कहा गया था, लेकिन वे नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 2 May 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
एल्युमिनियम ट्रक चोरी मामले में दो पर केस

रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी पुलिस ने बीते वर्ष फरवरी माह में हिंडालको से महाराष्ट्र के लिए निकल दो ट्रक अल्युमिनियम चोरी के मामले में दो आरोपियों पर न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। पिपरी थाने के अपराध निरीक्षक श्रीराम यादव ने बताया कि फरवरी 2024 में हिंडाल्को से दो ट्रक अल्युमिनियम जेएसडब्ल्यू स्टील डॉल्बी महाराष्ट्र के लिए निकला था। दोनों ट्रक रास्ते से ही गायब कर दिया गया था। मामले में न्यू मलिक ट्रांसपोर्ट के प्रबंधक श्यामसुंदर शुक्ला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की गई। इसमें मोहम्मद इमरान भाई काजी निवासी राजकोट गुजरात व लाला भाई उर्फ भूपति भाई लखधीर निवासी बांकानेर मोरबी गुजरात पर कई बार गैर जमानती वारंट और धारा 82 की कार्रवाई के बाद भी वह न्यायालय में हाजिर नहीं हुए।

इसके बाद न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध पिपरी थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 209 के तहत न्यायालय के आदेश के अवहेलना का नया मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।