Honoring Top Achievers of UP Board Exams at Digvijaynath Intermediate College बोर्ड परीक्षा में नाम रोशन करने वाले मेधावी सम्मानित, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsHonoring Top Achievers of UP Board Exams at Digvijaynath Intermediate College

बोर्ड परीक्षा में नाम रोशन करने वाले मेधावी सम्मानित

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 3 May 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on
बोर्ड परीक्षा में नाम रोशन करने वाले मेधावी सम्मानित

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव ने कहा कि सफलता कोई तात्कालिक खेल नहीं, बल्कि निरंतर एवं योजनाबद्ध परिश्रम का परिणाम होती है। उन्होंने कहा, जो सच्चे मन से परिश्रम करता है, वह कांटों की परवाह किए बिना सफलता की राह पर चलता है। इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में रामकरन ने 90.6 फीसदी अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। कला वर्ग में सोनम पटेल ने 77 फीसदी अंक, व्यावसायिक वर्ग में अरुण कुमार गुप्ता ने 81.5 फीसदी और वाणिज्य वर्ग में निर्मेश कनौजिया ने 71.2 फीसदी अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

हाईस्कूल परीक्षा में मनीष ने 85.83 फीसदी अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया। सम्मान समारोह में सभी मेधावियों को माल्यार्पण, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अन्य सम्मानित छात्रों में रोहित गुप्ता, विश्वजीत मद्धेशिया, प्रतिभा यादव, विनय कुमार यादव एवं नवाब खान शामिल रहे। संचालन डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।