Gorakhpur Development Authority Takes Strict Action on Pending Recoveries of 29 48 Crores 29.48 करोड़ की वसूली को लेकर प्राधिकरण सख्त, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Development Authority Takes Strict Action on Pending Recoveries of 29 48 Crores

29.48 करोड़ की वसूली को लेकर प्राधिकरण सख्त

Gorakhpur News - गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने खोराबार आवासीय योजना और ग्रीनवुड अपार्टमेंट से जुड़ी बकायों की वसूली के लिए सख्त कदम उठाए हैं। 29.48 करोड़ रुपये की वसूली के लिए अधिकारियों को स्पष्ट लक्ष्य दिए गए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 3 May 2025 09:21 AM
share Share
Follow Us on
29.48 करोड़ की वसूली को लेकर प्राधिकरण सख्त

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को खोराबार आवासीय योजना और ग्रीनवुड अपार्टमेंट से जुड़ी लंबित वसूली को लेकर सख्त रुख अपनाया। सचिव प्रखर उत्तर की अध्यक्षता में संपत्ति अनुभाग के साथ हुई बैठक में बकायेदारों से 29.48 करोड़ रुपये की वसूली को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट लक्ष्य सौंपे गए। बैठक में बताया गया कि खोराबार टाउनशिप के फ्लैट्स से 18.48 करोड़ और ग्रीनवुड अपार्टमेंट्स के आवंटियों पर करीब 11 करोड़ रुपये की राशि बकाया है। सचिव ने निर्देशित किया कि समयबद्ध तरीके से वसूली करें। स्पष्ट किया कि समय पर भुगतान न करने वालों के खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

पर्यटन परियोजनाओं के बकायेदारों पर भी शिकंजा रामगढ़ झील परियोजना के तहत वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, लेक क्विन क्रूज, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट द फ्लोट, ताल बाजार, जेएसआर गार्डेन, पीवीएस इंटरप्राइजेज, पार्किंग, स्पीड बोट, पर्यटन बोट और शिकारा बोट के संचालन में लगे आवंटियों की भी समीक्षा की गई। सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन आवंटियों द्वारा 15 दिन के भीतर बकाया राशि जमा नहीं की, उनका संचालन तत्काल प्रभाव से बंद कर नियमानुसार कार्रवाई करें। ताल क्षेत्र में स्थित प्लेटफार्मों पर हो रही गतिविधियों की नियमित (पाक्षिक) गहन निगरानी के आदेश भी दिए गए हैं। साथ ही, कहा कि जिन बोट का संचालन निर्धारित शर्तों के अनुसार नहीं हो रहा है, उनके खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।