up top news today 3 may rain forecast weather crime politics accident yogi adityanath akhilesh mayawati UP Top News Today: ताजमहल की सुरक्षा बढ़ाई गई, महाराजगंज में संदिग्‍ध उपकरण मिलने से सनसनी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsup top news today 3 may rain forecast weather crime politics accident yogi adityanath akhilesh mayawati

UP Top News Today: ताजमहल की सुरक्षा बढ़ाई गई, महाराजगंज में संदिग्‍ध उपकरण मिलने से सनसनी

ताजमहल पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। खुफिया इनपुट के बाद एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है। उधर, महाराजगंज में भारत-नेपाल सीमा के पास संदिग्‍ध उपकरण मिलने से सनसनी फैल गई। करमहिया गांव स्थित एक खेत में शुक्रवार की सुबह एक प्लास्टिक में संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण देखे जाने से गांववाले हैरान रह गए।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 09:05 AM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: ताजमहल की सुरक्षा बढ़ाई गई, महाराजगंज में संदिग्‍ध उपकरण मिलने से सनसनी

UP Top News Today 03 May 2025: ताजमहल पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। खुफिया इनपुट के बाद एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है। सीआईएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ाकर डेढ़ गुना कर दी ग‌ई है। हर प्वांइट पर तीन से छह लोगों को तैनात किया गया है। पर्यटकों की चेकिंग के बाद उनका सामान बाहर ही रखवाया जा रहा है। केवल हैंडबैग को ही चेकिंग के बाद ले जाने की अनुमति है। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला होने और ताजमहल से कुछ दूरी पर रेस्टोरेंट संचालक के भाई की हत्या के बाद स्मारक के अंदर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद स्मारक परिसर में चेकिंग से लेकर अंदर के हिस्से में लगातार चौकसी बरती जा रही है। रात में भी सीआईएसएफ के जवान स्मारक परिसर के कई प्वाइंट पर तैनात रहकर हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।

उधर, महाराजगंज में भारत-नेपाल सीमा के पास संदिग्‍ध उपकरण मिलने से सनसनी फैल गई। निचलौल थाना क्षेत्र के करमहिया गांव स्थित एक खेत में शुक्रवार की सुबह एक प्लास्टिक में संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण देखे जाने से गांववाले हैरान रह गए। नेपाल बार्डर से महज पांच किलोमीटर दूर इस घटना से जांच और सुरक्षा एजेंसियां भी तत्‍काल सक्रिय हो गईं। निचलौल पुलिस और एसएसबी की टीम पहुंची। डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया। जांच-पड़ताल में यह बात सामने आई कि इलेक्ट्रानिक उपकरणों के सहारे कोई गुब्बारा उड़ाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन प्रयोग सफल नहीं हो पाया। एजेसियों की जांच के बाद राहत मिली।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज