Congress councilor Anwar Qadri arrested in Indore over video of Pakisatan Zindabad slogan during protest MP में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे वाले वीडियो मामले में कांग्रेस पार्षद समेत 2 लोग गिरफ्तार, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Congress councilor Anwar Qadri arrested in Indore over video of Pakisatan Zindabad slogan during protest

MP में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे वाले वीडियो मामले में कांग्रेस पार्षद समेत 2 लोग गिरफ्तार

कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मध्य प्रदेश के इंदौर में हफ्तेभर पहले हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान के विवादित नारेबाजी के मामले में पुलिस ने एक कांग्रेस पार्षद समेत दो लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, इंदौर। भाषाSat, 3 May 2025 08:58 AM
share Share
Follow Us on
MP में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे वाले वीडियो मामले में कांग्रेस पार्षद समेत 2 लोग गिरफ्तार

कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मध्य प्रदेश के इंदौर में हफ्तेभर पहले हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान के विवादित नारेबाजी के मामले में पुलिस ने एक कांग्रेस पार्षद समेत दो लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला उस कथित वीडियो के आधार पर दर्ज किया गया जिसमें कुछ लोगों द्वारा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने की आवाज सुनाई पड़ रही है। हालांकि, गिरफ्तार आरोपियों में शामिल कांग्रेस पार्षद का दावा है कि यह वीडियो फर्जी है।

सदर बाजार थाना प्रभारी यशवंत बड़ोले ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ इंदौर शहर के बड़वाली चौकी इलाके में 25 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन किया गया था। इस विरोध प्रदर्शन का कथित वीडियो 30 अप्रैल को सामने आया था, जिसमें कुछ लोगों को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते सुना जा सकता है।

बड़ोले ने बताया कि इस वीडियो के आधार पर बीएनएस की धारा 196 (1) (बी) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ बुधवार रात एफआईआर दर्ज की गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान स्थानीय कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी और एक स्थानीय व्यापारी संघ के प्रमुख राजिक बाबा को गिरफ्तार किया गया। बड़ोले ने कहा कि दोनों आरोपी विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन के लिए सरकारी अनुमति नहीं ली गई थी, इसलिए एफआईआर में बीएनएस की धारा 223 (किसी सरकारी अफसर का कानूनी आदेश नहीं मानना) भी जोड़ी गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच जारी है। जांच के आधार पर अन्य आरोपियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बड़ोले ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के विवादास्पद वीडियो की प्रामाणिकता की तकनीकी विशेषज्ञों से जांच कराई जा रही है।

सोशल मीडिया पर विवादास्पद वीडियो सामने आने के बाद भाजपा के स्थानीय विधायक गोलू शुक्ला ने पुलिस से मांग की थी कि विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

उधर, कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में किसी भी व्यक्ति द्वारा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाए जाने से गुरुवार को साफ इनकार किया था। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से पहले उस कथित वीडियो को फर्जी बताया था, जिसके आधार पर पुलिस ने इस प्रदर्शन को लेकर एफआईआर दर्ज की है। कादरी ने यह दावा भी किया था कि विरोध प्रदर्शन में भाजपा के तीन-चार नेता भी शामिल हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।