संस्कृत प्रतिभा खोज परीक्षा में विजेताओं को नकद पुरस्कार
Deoria News - उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए राज्यस्तरीय संस्कृत खोज परीक्षा का आयोजन करेगा। प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि के साथ प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे। इच्छुक छात्र ऑनलाइन आवेदन...

देवरिया, निज संवाददाता। संस्कृत माध्यमिक विद्यालय और महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान राज्यस्तरीय संस्कृत खोज परीक्षा का आयोजन करेगा। इसमें प्रथम तीन स्थान के विजेताओं के साथ एक सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। जिले व राज्यस्तर के विजेताओं की पुरस्कार राशि अलग-अलग होगी। परीक्षा 10 वर्गों में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग के इच्छुक उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की वेबसाइट http://upsanskritpratibhakhoj.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में कक्षा छ: से 12 तक के छात्र छात्राओं के लिए संस्कृत गीत व संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रश्रोत्तरी आयोजित होगी। प्रतिभा खोज में प्रथम विजेता को प्रमाणपत्र के साथ एक हजार रुपये, द्वितीय स्थान विजेता को आठ सौ रुपये और तृतीय स्थान के विजेता को सात सौ रुपये दिए जाएंगे।
व सांत्वना पुरस्कार पांच सौ रुपये मिलेगा। जिले में प्रथम तीन प्रतिभागी को मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। मंडलस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र के साथ क्रमशः तीन हजार रुपये, दो हजार रुपये व एक हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक शिवनारायण सिंह ने बताया कि संस्कृत प्रतिभा खोज परीक्षा में कक्षा छ: से 12 तक के प्रतिभागी 15 अप्रैल से 20 मई तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं के प्रतिभागी एक जुलाई से दो अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने प्रधानाचार्य व प्राचार्यों से अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को प्रतिभाग कराने का अनुरोध किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।