सूख रही धरती की कोख, 200 फीट नीचे भी नहीं मिल रहा पानी
Prayagraj News - प्रयागराज में धरती की कोख सूख रही है। 200 फीट की गहराई पर भी पानी नहीं मिल रहा है। पिछले वर्षों के मुकाबले मध्यम गहरी बोरिंग के प्रस्ताव कम हो गए हैं। इस बार शासन को 500 नलकूप लगाने का प्रस्ताव भेजा...

प्रयागराज। जिले में धरती की कोख धीरे-धीरे सूख रही है। यहां पर 200 फीट की गहराई में खुदाई के बाद भी पानी नहीं मिल रहा है। इस बात की तस्दीक लघु सिंचाई विभाग के आंकड़े करते हैं। पानी न मिलने के कारण यहां से मध्यम गहरी बोरिंग के लिए प्रस्ताव बेहद कम हैं। सिंचाई की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए इस बार जिले में पांच सौ नलकूप लगाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। पिछले वर्षों की तुलना करें तो हर बार आंकड़े कम होते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत गत वर्ष 700 स्थानों को चिह्नित कर प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन खुदाई के बाद महज 314 स्थानों पर ही जल मिला।
ऐसे में मध्यम लघु नलकूप आधे से कम ही स्थापित हो सके थे। सहायक अभियंता लघु सिंचाई गौरव कुमार ने बताया कि इस बार पांच सौ मध्यम लघु नलकूप का प्रस्ताव भेजा गया है। दरअसल योजना के तहत दो सौ फीट तक खुदाई होती है। सर्वे किया जाता है। जिन स्थालों पर इसके नीचे पानी मिलता है, वहां पर इस योजना के तहत नलकूप स्थापित नहीं हो सकता है। मिलता है 50 फीसदी तक का अनुदान इस योजना के तहत 50 फीसदी तक का अनुदान दिया जाता है या फिर अधिकतम एक लाख रुपये का अनुदान स्वीकृत किया जाता है। इच्छुक लोगों को विभाग में आवेदन करना होता है। जिसके बाद प्रस्ताव दिया जाता है और अनुमोदन होने के बाद बजट जारी कर दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।