uttar pradesh UP Bareilly Moradabad medicines will be available railway platforms उत्तर प्रदेश-UP के बरेली-मुरादाबाद समेत इन शहरों में रेलवे प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी दवाएं, यह हो रही तैयारी, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़uttar pradesh UP Bareilly Moradabad medicines will be available railway platforms

उत्तर प्रदेश-UP के बरेली-मुरादाबाद समेत इन शहरों में रेलवे प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी दवाएं, यह हो रही तैयारी

यात्री को तबीयत खराब होने पर जरूरी दवा का सामान रेलवे स्टेशन पर ही मिल जाएगा। रेलवे ने स्टेशनों पर अंग्रेजी दवा के लिए मेडिकल शॉप (आउटलेट) खोलने को मंजूरी दे दी है। रेल मंडल में पहली बार मुरादाबाद, बरेली समेत चार स्टेशनों पर मेडिकल शॉप खुलेंगी।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 3 May 2025 11:03 AM
share Share
Follow Us on
उत्तर प्रदेश-UP के बरेली-मुरादाबाद समेत इन शहरों में रेलवे प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी दवाएं, यह हो रही तैयारी

UP News Hindi: यूपी-उत्तर प्रदेश के कई शहरों से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। यात्रियों को अब प्लेटफॉर्म पर ही कई प्रकार की जीवनरक्षक दवाएं मिल सकेंगी। ऐसा होने पर रेल यात्रियों को काफी मदद मिलेगी तो दूसरी ओर, आपातकाली स्थिति में यात्रियों की जान भी बचाई जा सकेगी। य

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। सफर के दौरान किसी बीमार व परेशानी के समय सबसे ज्यादा जरूरत दवा की रहती है। यात्री की सूचना पर रेलवे कंट्रोल रूम से डाक्टर व स्टाफ स्टेशन पर पहुंचकर यात्री का इलाज करता था।

अब यात्री को तबीयत खराब होने पर जरूरी दवा का सामान रेलवे स्टेशन पर ही मिल जाएगा। रेलवे ने स्टेशनों पर अंग्रेजी दवा के लिए मेडिकल शॉप (आउटलेट) खोलने को मंजूरी दे दी है। रेल मंडल में पहली बार मुरादाबाद, बरेली समेत चार स्टेशनों पर मेडिकल शॉप खुलेंगी।

इन स्टेशनों से यात्री को जरूरत की दवाएं मिल जाएंगी। उत्तर रेलवे में लखनऊ के बाद मुरादाबाद में मेडिकल शॉप खुलेंगी। रेल मंडल प्रशासन ने यात्री सुविधा के लिए मेडिकल शॉप खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। रेल प्रशासन स्टेशनों पर मेडिकल शॉप (आउटलेट) खोल रहा है।

मुरादाबाद, बरेली, हरिद्वार और देहरादून स्टेशनों पर मेडिकल आउटलेट खोले जाएंगे। इन स्टेशनों से यात्री आसानी से दवा व अन्य उपचार संबंधी सामान ले सकेंगे। स्टेशन पर ही यात्रियों को डाक्टर के पर्चे पर लिखी व बताई दवा आसानी से उपलब्ध होगी।

हालांकि किसी गंभीर स्थिति में यात्री कंट्रोल रूम में मैसेज कर बाहर से किसी डॉक्टर को कॉल करने की सुविधा होगी। रेलवे ने मेडिकल शॉप के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीनियर डीसीएम, मुरादाबाद, आदित्य गुप्ता कहते हैं कि यूपी के कई शहरों से गुजरने वाली ट्रेनों में रेल यात्रियों को प्लेटफॉर्म में जीवनरक्षक दवाएं मिल सकेंगी।

यूपी के मुरादाबाद, बरेली सहित उत्तराखंड के देहरादून व हरिद्वार स्टेशनों पर मेडिकल आउटलेट्स खोले जाने पर सहमति बनी है। स्टेशनों पर अब रेल यात्रियों को दवा आदि के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

इसी माह ही आउटलेट्स के लिए निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। इन मेडिकल शॉप से सफर के दौरान जरूरतमंद व बीमार यात्रियों को स्टेशनों से दवा आदि आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी।

मुरादाबाद में रोजाना करीब 160 ट्रेनों की आवाजाही

मंडल मुख्यालय से रोजाना डेढ़ सौ से ज्यादा ट्रेनों का संचालन होता है। मुरादाबाद स्टेशन पर तीस हजार से ज्यादा यात्री चढ़ते उतरते हैं। इस दौरान कई बार ट्रेनों में सफर पर निकले यात्रियों को स्वास्थ्य व अन्य समस्याओं के कारण बीच रास्ते में मजबूरी में उतरना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।