Uttar Pradesh Chief Minister s Self-Employment Scheme to Create 162 Units for Unemployed Youth नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाएगी सीएम युवा स्वरोजगार योजना, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsUttar Pradesh Chief Minister s Self-Employment Scheme to Create 162 Units for Unemployed Youth

नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाएगी सीएम युवा स्वरोजगार योजना

Firozabad News - मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत फिरोजाबाद जिले में 162 स्वरोजगार इकाइयों की स्थापना की जाएगी। इस योजना से बेरोजगार युवाओं को 10 लाख रुपये तक का बैंक लोन एवं 25% सरकारी सब्सिडी मिलेगी। योजना का...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 4 May 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाएगी सीएम युवा स्वरोजगार योजना

फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना जिले के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी। योगी सरकार की इस योजना के तहत जनपद में सेवा एवं उद्योग क्षेत्र की 162 इकाइयां स्थापित की जाएगी। जिसके लिए बेरोजगार युवाओं को बैंक लोन एवं सरकारी सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना जनपद में बेरोजगार नौजवानों के भविष्य को संभालने का काम करेगी। इस स्कीम के तहत जनपद के शिक्षित बेरोजगार युवा अपनी इकाइयों की स्थापना आसानी से कर सकेंगे। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को सर्विस सेक्टर की इकाई स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपये तक का बैंक लोन मिल सकेगा।

इसी तरह मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करनेके लिए 25 लाख रुपए तक बैंक लोन उद्योग विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। स्कीम के तहत लाभार्थी को स्वीकृत की गई बैंक लोन की धनराशि पर 25% तक सरकारी सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इधर शासन से लक्ष्य मिलते ही उद्योग विभाग जनपद में योजना का क्रियान्वयन करने की तैयारी में जुट गया है। आवेदक के लिए पात्रता की जरूरी शर्तें आवेदक जनपद का मूल अथवा स्थाई निवासी होना चाहिए। आवेदन की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल पास होनी चाहिए। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। आवेदक किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक वित्तीय संस्था अथवा सरकारी संस्था का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जिले में 162 स्वरोजगार इकाइयों की स्थापना की जानी है। जिसके लिए मुख्यालय से लक्ष्य प्राप्त हो गया है। स्कीम का क्रियान्वयन शीघ्रता से कराया जाएगा। जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द बेरोजगार युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। संध्या, उपायुक्त उद्योग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।