सीओ, कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने किया मार्च
Orai News - कालपी में, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार रात को एक मार्च किया। इस दौरान, तीन मोटरसाइकिलों को तीन सवारियों के साथ चलाने पर चालान किया गया। क्षेत्राधिकारी अवधेश...

कालपी, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार के निर्देशन पर शुक्रवार रात को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी की मौजूदगी में क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों के द्वारा मार्च किया। इस दौरान तीन सवारियां लाद कर मोटरसाइकिल चला रहे तीन गाड़ियों का ऑनलाइन चालान भी किया गया। क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी, एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, अप निरीक्षक गण बृजनंदन सिंह, राजेश कुमार, पुत्तू लाल के अलावा पुलिस जवान नगर के भीड़भाड़ वाले फुल पावर चौराहा में एकत्रित हो गए। यहीं से पुलिस जवानों ने फुट मार्च डाकघर ,राज मार्ग , टरनंनगंज बाजार, सराफा मार्केट, मूंगफली मंडी, खोवा मंडी आदि स्थानों में फुट मार्च किया।
दिलचस्प बात कह रही के इसी दौरान नियम विरुद्ध मोटरसाइकिलो के ऊपर तीन सवारी को लादकर यात्रा करने पर तीन गाड़ियों का पुलिस टीम के द्वारा चालान कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।