सोहना परिषद ने बरसाती नालों की सफाई के लिए तैयार की योजना
सोहना में बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या को हल करने के लिए नगर परिषद अधिकारी जुट गए हैं। मई महीने में नालों की सफाई करने की योजना बनाई जा रही है। हल्की बारिश के बाद जलभराव ने प्रशासन को सक्रिय...

सोहना, संवाददाता। शहर में बरसात के मौसम में होने वाले जलभराव की विकराल बन रही समस्या समाधान करने में नगर परिषद अधिकारी जुट गए हैं। शहर के बरसाती व गंदे पानी के नालों की सफाई मई माह के अंदर कराने की कवायदें तेज होने लगी है। शुक्रवार की सुबह हुई हल्की बरसात से जगह-जगह हुआ शहर में जलभराव ने नगर परिषद प्रशासनिक अधिकारियों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया। नगर परिषद प्रशासन शहर में होने वाले जलभराव को हल्के में लेकर चल रहा था, लेकिन उक्त हल्की बरसात के बाद हुए जलभराव को देख नगर परिषद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए है।
सूत्रों के अनुसार परिषद के अधिकारी सोमवार को जलभराव की समस्या से निपटने के लिए योजना तैयार करने को प्राथमिकता देकर तैयार की जाएगी। जिससे 50 हजार की आबादी वाले शहर में रहने वाले स्थानीय नागरिकों के अलावा गांव-देहात या अन्य शहरों से आने वाले लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना नहीं पड़े। कहां-कहां है बरसाती नाले शहर के अस्पताल मार्ग, दमदमा मार्ग, सांप की नंगली मोड़, बालूदा मार्ग, महाराजा अग्रैसन मार्ग, शहीद भगत सिंह फव्वरा चौक, अंबेडकर बाईपास चौक, पलवल मार्ग, बालूदा गांव, सांप की नंगली, बस स्टैंड मार्ग गुरुग्राम-अलवार राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ बने बरसाती नालों की सफाई की जाएगी। शहर में विकास की जो भी योजना है, उनमें से शहर को जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाने की योजना को लंबे समय तक के लिए तैयार किया जाएगा। सोमवार को नालों की सफाई का टेंडर लगाने की प्रकिया की शुरुआत कर दी जाएगी। - अजय पंघाल, कार्यकारी अभियंता, नगर परिषद, सोहना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।