Suspicious Animal Remains Found in Bhavaniganj Police Investigation Underway बोरे में पशु अवशेष होने की सूचना से मचा हड़कंप , Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSuspicious Animal Remains Found in Bhavaniganj Police Investigation Underway

बोरे में पशु अवशेष होने की सूचना से मचा हड़कंप

Siddhart-nagar News - भवानीगंज थाना क्षेत्र के चौरा बनगवा नहर फाटक पर संदिग्ध अवस्था में एक बोरा मिला, जिसमें पशु के अवशेष थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पशु विभाग के डाक्टर को बुलाया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने घटना पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 4 May 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
बोरे में पशु अवशेष होने की सूचना से मचा हड़कंप

भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के चौरा बनगवा नहर फाटक पर रविवार को सुबह लोगों को संदिग्ध अवस्था में एक बोरा दिखाई दिया, जिसमें किसी पशु के अवशेष होने की आशंका हुई।जिसकी जानकारी किसी के द्वारा डायल 112 को दी गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 पीआरवी ने थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ उक्त स्थान पर पहुंच गए, और बोरे को बाहर निकलवाया, वहीं प्रकरण की जानकारी होते ही लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले की जानकारी होते एएसपी सिद्धार्थ और सीओ डुमरियागंज बृजेश कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।

मामले में पुलिस द्वारा जांच के लिये पशु विभाग के डाक्टर को भी बुलाया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अवशेष जांच के लिए भेजा गया है। घटना को अंजाम देने वाले को मिलेगी कड़ी सजा भवानीगंज थाना क्षेत्र के चौराहा पर गोवा गांव के पास स्थित नहर नहर में एक बोरे में भारी गोवंशीय पशु के अवशेष को लेकर बढ़नीचाफा नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मराज वर्मा ने नाराजगी व्यक्त की है। चेयरमैन ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ऐसे कृत्यों को लेकर बेहद गंभीर है। डुमरियागंज के पूर्व विधायक व हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह जी गोकशी की घटनाओं को लेकर हमेशा सख्त रहते हैं। इसके बावजूद क्षेत्र में इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें पूर्ण विश्वास है कि घटना को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा मिलेगी। जिसके लिए आला अधिकारियों से भी बात किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।