Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsYouth Beaten for Opposing Water Pipe Destruction in Sathnapur Village
पानी का नल तोड़ने का विरोध करने पर पीटा, मुकदमा
Gangapar News - करनाईपुर। बहरिया थाना क्षेत्र सातनपुर गांव में नल को तोड़ने का विरोध करने पर कुछ
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 4 May 2025 05:34 PM

बहरिया थाना क्षेत्र सातनपुर गांव में नल को तोड़ने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने एक युवक को जमकर पीटा दिया। जानकारी के अनुसार सुभाष चंद्र निवासी सतनापुर के घर के सामने लगे नल को गांव के ही रामू उर्फ अजय कुमार, संतोष, मिलकर तोड़ रहे थे। जिसका विरोध सुभाष चंद्र ने किया तो उक्त लोगों ने सुभाष को जमकर पीटा दिया। जिसकी तहरीर सुभाष चंद्र ने बहरिया थाने में दी। बहरिया पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।