One-Day Training for Amin Special Land Survey Initiated in 15 Villages फुलवरिया के 15 गांवों में आज से विशेष भूमि सर्वेक्षण शुरू, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsOne-Day Training for Amin Special Land Survey Initiated in 15 Villages

फुलवरिया के 15 गांवों में आज से विशेष भूमि सर्वेक्षण शुरू

अमीनों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण किया गया आयोजित मि सर्वेक्षण बंदोबस्त कार्य की शुरुआत हो रही है। कार्य की शुरुआत प्लांट कटिंग से की जाएगी। इसे लेकर शनिवार को फुलवरिया पंचायत सरकार भवन परिसर, माड़ीपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 4 May 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
फुलवरिया के 15 गांवों में आज से विशेष भूमि सर्वेक्षण शुरू

अमीनों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण किया गया आयोजित अमीनों को मिला प्रशिक्षण, नक्शा भी किया गया वितरित फुलवरिया। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के 15 गांवों में रविवार से विशेष भूमि सर्वेक्षण बंदोबस्त कार्य की शुरुआत हो रही है। कार्य की शुरुआत प्लांट कटिंग से की जाएगी। इसे लेकर शनिवार को फुलवरिया पंचायत सरकार भवन परिसर, माड़ीपुर में अमीनों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में विशेष सर्वेक्षण अभियान के एएसओ सोनू कुमार और भोरे के एएसओ देव प्रताप मणि त्रिपाठी ने कानूनगो, अमीन और कर्मियों को खाता-खेसरा के आधार पर रैयत की उपस्थिति में दखल पंजी तैयार करने और हस्ताक्षर कराने की विधि बताई।

प्रखंड के कुल 110 राजस्व गांवों में से प्रथम चरण में 15 गांवों का चयन किया गया है। प्रत्येक गांव के लिए एक अमीन को प्रतिनियुक्त किया गया है। चयनित गांवों में पंचमवां, तकिया याकूब, भवानी छापर, दुलारपुर खुर्द, धानाचक, सतई खाप, रूपी बतरहां, घासीचक आदि शामिल हैं। प्रशिक्षण के बाद संबंधित अमीनों को गांववार नक्शा वितरित किया गया। इस अवसर पर कानूनगो अनुराग पासवान सहित कई अमीन व सर्वे कर्मचारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।