Celebration of Lord Parshuram s Birth Anniversary by Nepal Marwari Brahmin Society in Biratnagar अररिया : नेपाल : विराटनगर में परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCelebration of Lord Parshuram s Birth Anniversary by Nepal Marwari Brahmin Society in Biratnagar

अररिया : नेपाल : विराटनगर में परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन

जोगबनी, हि प्र विराटनगर में नेपाल मारवाडी ब्राह्मण महासभा के बैनर तले भगवान परशुराम

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 4 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
अररिया : नेपाल : विराटनगर में  परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन

जोगबनी, हि प्र विराटनगर में नेपाल मारवाडी ब्राह्मण महासभा के बैनर तले भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष सुशील जोशी ने की। नेपाल मारवाडी ब्राह्मण युवा मंच के संयोजकत्व में शिविर लगाकर 308 लोगों का मुफ्त आंख जांच करवाया । शिविर में राम लाल गोलछा आंख अस्पताल के चिकित्सक , नर्स की टीम ने जरूरतमंदों की मुफ्त जांच की। समाज के महासचिव शिवरतन जोशी ने बताया कि इस अवसर पर नेपाल मारवाड़ी ब्राह्मण महिला मंच के संयोजकत्व में भगवान परशुराम जी के जीवन दर्शन पर विभिन्न नृत्य तथा संगीत प्रस्तुत किए गए ।

इस मौके पर समाज के अच्छे काम करने वालों को सम्मानित भी किया गया । धन्यवाद ज्ञापन मनोज शर्मा ने दिया । इस मौके पर झापा से पहुंचे व्यासाचार्य लक्ष्मी प्रसाद खातीवाड़ा के अलावा फूल कुमार लालवानी , भीखमचंद्र सरल, निर्मला जोशी , गोबिंद प्रसाद झुनझुनवाला ,घनश्याम काबरा , राज कुमार अग्रवाल , सतीश दूगड़ सहित मारवाडी ब्राह्मण समाज के सुरेश शर्मा, मोहनलाल शर्मा , हरिचरण शर्मा, दुर्गा प्रसाद शर्मा, हीरालाल शर्मा मौजूद थे । विजय कुमार, रजनीश मिश्रा की ओर से लोगों ने सामूहिक भोजन महाप्रसाद ग्रहण किया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।