Survey for PM Housing Scheme Completed in Firozabad 32 588 Applicants पीएम आवास के सर्वे में पिछड़े टूंडला और अरांव ब्लॉक , Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsSurvey for PM Housing Scheme Completed in Firozabad 32 588 Applicants

पीएम आवास के सर्वे में पिछड़े टूंडला और अरांव ब्लॉक

Firozabad News - फिरोजाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 32,588 लोगों का सर्वे किया गया है। इसमें 26,776 लाभार्थियों का सर्वे कार्य खंड सर्वेयरों ने किया, जबकि 5812 ने स्वयं सर्वे किया। टूंडला और अरांव ब्लॉक...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 4 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
पीएम आवास के सर्वे में पिछड़े टूंडला और अरांव ब्लॉक

फिरोजाबाद, जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास का सर्वे कराया है। अभी तक जिले में 32,588 लोगों का सर्वे पूरा हो चुका है। जिसमें 26,776 लाभार्थियों का सर्वे कार्य खंड सर्वेयरों ने किया है। जबकि 5812 लाभार्थियों ने स्वयं सर्वे किया है। इस सर्वे में टूंडला और अरांव ब्लॉक पिछड़े हैं। डीएम ने संबंधित ब्लॉक के बीडीओ को चेतावनी दी है केंद्र सरकार द्वारा बेघर लोगों को पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत कच्चे मकानों में रहने वाले, एवं बिना छत वाले परिवारों को पक्का मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है।

इस बार केंद्र सरकार ने 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। जिले के 32,588 लोगों ने पक्का आवास पाने की चाह में आवेदन किए हैं। डीएम रमेश रंजन ने एक दर्जन से अधिक जिला स्तरीय अधिकारियों को सत्यापन करने की जिम्मेदारी सौंपी है। अधिकारियों ने गांव-गांव जाकर 26,776 लाभार्थियों का सत्यापन किया। जबकि 5812 लाभार्थियों ने स्वयं सर्वे किया है। अगर ब्लॉकवार बात करें तो एका ब्लॉक में 5144, सदर ब्लॉक में 4000, जसराना ब्लॉक में 2597, खैरागढ़ ब्लॉक में 3628, मदनपुर ब्लॉक में 3879, नारखी ब्लॉक में 4209, शिकोहाबाद ब्लॉक में 4266 लाभार्थियों का सर्वे हो चुका है, जबकि टूंडला ब्लॉक में 2374 और अरांव ब्लॉक में 2491 लोगों का सर्वे हो सका है। इसको देखते हुए शासन ने 15 मई तक का समय बढ़ा दिया है। डीएम ने टूंडला और अरांव ब्लॉक के बीडीओ और ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास सर्वे में शामिल करें। जिससे पात्र लोगों को इसकी श्रेणी में लाया जा सके। अगर इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सामने आई तो संबंधित अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सर्वे का काम जोरों पर चल रहा है। इसमें सभी बीडीओ ग्राम पंचायत की मदद से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभ दिलाने का काम करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।