Ayodhya Commissioner Inspects Drain Cleaning Ahead of Monsoon बड़े नालों की सफाई के सतत पर्यवेक्षण के नोडल अधिकारी नियुक्त, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya Commissioner Inspects Drain Cleaning Ahead of Monsoon

बड़े नालों की सफाई के सतत पर्यवेक्षण के नोडल अधिकारी नियुक्त

Ayodhya News - अयोध्या के नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने वर्षा ऋतु के मद्देनजर जलनिकासी सुनिश्चित करने के लिए नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी छोटे और बड़े नालों की सफाई का निर्देश दिया ताकि बारिश के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 4 May 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
बड़े नालों की सफाई के सतत पर्यवेक्षण के नोडल अधिकारी नियुक्त

अयोध्या, संवाददाता। आगामी वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए पूर्ण रूप से जलनिकासी सुनिश्चित करने के लिए नगर आयुक्त ने निगम सीमांतर्गत नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग एवं निर्माण विभाग द्वारा करवाए जा रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने बरसात से पहले समस्त छोटे और बड़े नालों की सफाई कार्य कराए जाने के निर्देश दिए, जिससे वर्षा ऋतु में किसी भी क्षेत्र में जलभराव जैसी स्थिति न उत्पन्न हो सके। इसके लिए समस्त अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर नाले की सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए। नालों की सफाई का कार्य पर्यवेक्षण करने के लिए नोडल अधिकारियों को भी नियुक्त कर दिया गया है।

नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने भगत सिंह वार्ड के राजेंद्र विहार में नाला सफाई का कार्य देखा। कौशलपुरी वार्ड के दक्षिण मोदहा नाला सफाई का कार्य, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के राजू सिब्बल पत्रकार के आवास से रामनगर मोड़ तक नाला सफाई का कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी सिंह अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी, सीडी-3 से अपेक्षा की गयी कि पीडब्लूडी विभाग द्वारा जो नाला निर्माण कराया जा रहा है उसे वर्षा ऋतु से पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाए। यदि जो नाला वर्षा ऋतु तक निर्माण कार्य पूर्ण न हो पाए तो उसे इस प्रकार कर दिया जाए कि बरसात होने पर कहीं पर जल अवरूद्ध न हो पाये। इसके उपरान्त पुष्प राज चौराहे नाला सफाई का कार्य एवं बूथ नंबर चार के अंडरपास के निकट अयोध्या-लखनऊ मार्ग पर पोकलैंड के माध्यम से तिलोई नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने समस्त नलों की गुणवत्तापूर्ण, तलीझाड़ सफाई एवं समयबद्धता के साथ नाले की सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ यह निर्देश दिये गये कि नगर निगम सीमान्तर्गत समस्त छोट/बड़े नाले माह मई के अंत तक शत-प्रतिशत सफाई करा लिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।