आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए परिसर में हुआ मॉक ड्रिल
Ayodhya News - अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई। धुंआ उठते ही सुरक्षा कर्मियों में अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत...

अयोध्या, संवाददाता। राम जन्मभूमि परिसर में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल हुआ। जिसके अंतर्गत दोपहर बाद पांच बजे एकाएक वीआईपी गेट नंबर तीन के पास सुरक्षा कर्मियों ने धुंआ उठता देखा और अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड के वाहन तत्काल मौके पर रवाना हुए और वायरलेस घनघनाने लगे। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया समय-समय पर मॉक ड्रिल होती रहती है। इसके माध्यम से यह भी देखा जाता है कि परिसर में मौजूद सभी सुरक्षा उपकरण और एजेंसी एक साथ काम कर रहे हैं की नही। कहीं भी कमी दिखाने पर उन्हें दिशा- निर्देश जारी किया जाता है।
उन्होंने बताया इस दौरान सीआरपीएफ के विनय पाण्डेय, एसएसएफ के सीओ प्रदीप यादव सहित पीएसी ,फायर और वायरलेस विभाग के लोगों की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।