गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला सलैया बुजुर्ग गांव, दो पर केस
Orai News - कोंच/कैलिया के सलैया बुजुर्ग गांव में पुरानी रंजिश के चलते शुक्रवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत फैल गई। हमलावरों ने पीड़ित की पत्नी से उनके बेटे के बारे में पूछा और फिर हवाई फायरिंग शुरू कर...

कोंच/कैलिया। थाना कैलिया का सलैया बुजुर्ग गांव शुक्रवार की आधी रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया। पुरानी रंजिश में चली गोली के से कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन रात के अंधेरे में हुई फायरिंग से दहशत फैल गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। पुरानी रंजिश को लेकर सलैया बुजुर्ग गांव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह और पत्नी और नाती शुक्रवार की रात घर के बाहर सो रहे थे। तभी गांव के शिवम और योगी और एक अज्ञात युवक ने पत्नी राजेश्वरी को जगाया और कहा कि तेरा बेटा केशव कहां है।
पत्नी ने जब आधी रात को बेटे का पता पूछें जाने की वजह जानी तो हमलावरों ने गालियां देना शुरू कर दिया। पत्नी ने शोर मचाया तो हमलावर हवाई फायरिंग करने लगे। कई राउंड गोलियां चलने से गांव थर्रा गया और दहशत का माहौल हो गया। वीरेन्द्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने शिवम और योगी और एक अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। सलैया बुजुर्ग गांव में हवाई फायरिंग करने वाले दो लोगों के नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम को आदेशित किया गया है कि शीघ्र गिरफ्तारी करें। परमेश्वर प्रसाद सीओ कोंच
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।