नगर के एटीएम के आसपास अतिक्रमण, अफसर बेखबर
Kannauj News - गुरसहायगंज में बैंकों और एटीएम के आसपास टप्पेबाजी की घटनाएं बढ़ रही हैं। अतिक्रमण और दुकानों की वजह से टप्पेबाजों को पनाह मिल रही है। ग्राहकों को एटीएम तक पहुंचने में दिक्कतें हो रही हैं, और अराजक...

गुरसहायगंज, संवाददाता। बैंक व एटीएम के आसपास अक्सर टप्पेबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसके बाद भी उनके रोकथाम के प्रति जिम्मेदार उदासीन बने हुए हैं। बैंक व एटीएम के आसपास अतिक्रमण व दुकानें सजने के कारण टप्पे वाज पनाह पा रहे हैं। अतिक्रमण के प्रति जिम्मेदार कितने उदासीन हैं कि वित्तीय संस्थानों के आसपास भी अतिक्रमण कारी हावी हैं। इससे यहां पैसों का लेनदेन करने वाले ग्राहक तक असुरक्षित हैं। नगर के एटीएम और बैंकों के बाहर अतिक्रमण होने से अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है। इससे आए दिन टप्पेबाजी की घटनाएं भी हो रही हैं। शहर के जीटी रोड स्थित स्टेट बैंक के एटीएम के बाहर आसपास के दुकानदार अपनी निजी जमीन समझ कर अतिक्रमण किए हैं।
जिससे एटीएम जाने वाले ग्राहकों को एटीएम तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एटीएम केबिन के बाहर अक्सर दुकानदार अपना सामान रखते हैं। इसी तरह बैंक ऑफ इंडिया व पीएनबी के एटीएम के आसपास भी अतिक्रमण कारी हावी हैं। कमोवेश यही हालत तिर्वा रोड स्थित एक निजी बैंक के एटीएम, स्टेट बैंक के एटीएम की है। यहां एटीएम के चबूतरे तक अतिक्रमणकारी हावी हैं। ग्राहक एटीएम से कितने पैसे निकाल रहा है, इस पर अराजक तत्वों की नजर रहती है। उनके साथ घटनाएं भी होती हैं। जिम्मेदार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस उदासीन बने हुए हैं। नागरिकों ने प्रशासन से एटीएम बैंकों के आसपास से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।