Deputy CMO Inspects Ayushman Arogya Mandir Emphasis on Screening and Stock Management एनसीडी स्क्रीनिंग बढ़ाएं, स्टाक बुक करें कम्पलीट : डिप्टी सीएमओ, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsDeputy CMO Inspects Ayushman Arogya Mandir Emphasis on Screening and Stock Management

एनसीडी स्क्रीनिंग बढ़ाएं, स्टाक बुक करें कम्पलीट : डिप्टी सीएमओ

Maharajganj News - महराजगंज में डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की स्क्रीनिंग बढ़ाई जाए और स्टाक बुक को पूरा किया जाए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 4 May 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
एनसीडी स्क्रीनिंग बढ़ाएं, स्टाक बुक करें कम्पलीट : डिप्टी सीएमओ

महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह, डीपीएम नीरज सिंह और चीफ फार्मासिस्ट सतेन्द्र सिंह ने शनिवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर बैजनाथपुर व सिसवनिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के डिप्टी सीएमओ ने दोनों सीएचओ को निर्देशित किया कि 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों की स्क्रीनिंग बढ़ाए तथा अपना-अपना स्टाक बुक कम्पलीट करें। टीम पहले आयुष्मान आरोग्य मंदिर बैजनाथपुर पहुंची, जहां सीएचओ निशी गुप्ता द्वारा ओपीडी में आए छह मरीजों का ओपीडी किया गया था। इनमें से दो मरीजों को टेलीकंसल्टेंशन के माध्यम से उपचार कराया गया था। इनका स्टाक बुक अधूरा मिला। इसके बाद टीम आयुष्मान आरोग्य मंदिर सिसवनिया पहुची।

यहां के सीएचओ पुष्पेन्द्र राजपूत ने भी 21 मरीजों का ओपीडी की थी। इनके द्वारा एक भी मरीज का टेलीकंसलटेंशन नहीं कराया गया था। इनका भी स्टाक बुक अधूरा था । इनको भी एनसीडी स्क्रीनिंग पर फोकस बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। चीफ फार्मासिस्ट सतेन्द्र सिंह ने दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेंटर पर जो-जो दवा उपलब्ध नहीं है, उन दवाओं का इंडेंट भेज दें। सभी आवश्यक दवाएं सेंटर पर उपलब्ध रहनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।