Admission Process Begins for Various Courses at Dr Ram Manohar Lohia Awadh University for 2025-26 यूजी- पीजी व अन्य कोर्स में प्रवेश के लि आनलइान आवेदन प्रक्रिया शुरू , Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAdmission Process Begins for Various Courses at Dr Ram Manohar Lohia Awadh University for 2025-26

यूजी- पीजी व अन्य कोर्स में प्रवेश के लि आनलइान आवेदन प्रक्रिया शुरू

Ayodhya News - डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 2025-26 सत्र के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूजी कोर्सों के लिए अंतिम तिथि 10 जून और पीजी कोर्सों के लिए 25 जून है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 4 May 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
यूजी- पीजी व अन्य कोर्स में प्रवेश के लि आनलइान आवेदन  प्रक्रिया शुरू

अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम में सत्र 2025-26 में समर्थ पोर्टल के जरिए प्रवेश की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विवि प्रवेश समिति ने प्रवेश आवेदन की सूचना जारी कर दी है। परिसर में संचालित यूजी कोर्सों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून है। जबकि पीजी एवं पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन 25 जून तक होगा। प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं ‘डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू आरएमएलएयू एडीएम डाट समर्थ डाट ईडीयू डाट इन पर आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

अवध विवि आवासीय परिसर के प्रवेश समन्वयक प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि यूजी कोर्स के लिए आनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जाएगा। अंतिम तिथि 12 जून व पीजी कार्स के लिए अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की गई है। स्नातक स्तरीय कोर्स में प्रवेश काउंसिलिंग एक जुलाई से संभावित है। परास्नातक व पीजी डिप्लोमा कोर्स की काउंसिलिंग 15 जुलाई से प्रारम्भ होगी। वहीं दूसरी ओर विवि से सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों एलएलबी (त्रि-वर्षीय एवं पंचवर्षीय पाठ्यक्रम), एमएड, बीपीएड एवं एमपीएड में प्रवेश सिर्फ उत्तर प्रदेश शासन द्वारा समय-समय पर निर्गत शासनादेश के अनुरूप महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से ही मान्य होंगे। विवि के स्तर से महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए अलग से कोई प्रवेश परीक्षा नही कराई जाएगी। मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विवि परिसर के समस्त पाठ्यक्रमों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के सम्बन्ध में प्राचार्यों को प्रवेश आवेदन के सम्बन्ध में सूचित किया जा चुका है। यह सूचना विवि की अधिकारिक वेबसाइट व कालेज लागिन पर अपलोड कर दी गई है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन होगा अयोध्या। अवध विवि आवासीय परिसर के यूजी कोर्स में बीए, बीएससी, फाइन आर्टस, सूचना एवं लाइब्रेरी साइंस, बीबीए, बीसीए, बीकाम, बीवोक मास कम्यूनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म, फैशन डिजाईनिंग एण्ड गारमेंटस टेक्नोलाजी में प्रवेश आनलाइन आवेदन शुरू है। वहीं पीजी कोर्सो में इकोनामिक्स एण्ड रूरल डेवलपमेंट, हिस्ट्री, कल्चर एण्ड आर्कियोलाजी, एडल्ट एण्ड कंटीन्यूइंग, मास कम्यूनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म, सोशल वर्क, पब्लिक हेल्थ, योगा, सूचना एवं लाइब्रेरी साइंस, एमपीए, हिन्दी, इंग्लिश, सिन्धी, एप्लाइड साइकोलाजी, सोसियोलाजी, इन्टरनेशनल रिलेशन, पब्लिक पालिसी एण्ड गर्वनेंस, फिजिक्स, इलेक्ट्रानिक्स, मैथमेटिक्स (स्टैटिक्स), बायोकमेस्ट्री, माइक्रोबायोलाजी, इन्वायरमेंटल साइंस, जियोग्राफी, बायोटेक्नोलाजी, एमबीए, फाइनान्स एण्ड कंट्रोल, एग्री बिजनेस, हास्पिटिलिटी मैनेजमेंट, टूरिज्म मैनेजमेंट, एलएलएम, पीजी डिप्लोमा, फैशन डिजाइनिंग, आर्ट एजुकेशन, अवधी, इन्वायरमेंटल मानीटरिंग एण्ड सिमुलेशन, डिजिटल सिस्टम, डिजाइनिंग एण्ड इंस्ट्रूमेंटेशन, फ्रेंच, जर्मन, डाइटेटिक्स एण्ड न्यूट्रन, काउंसिलिंग एण्ड गाइडेंस, वीएलएसआई डिजाइन, वेदिक मैथमेटिक्स कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए है। इसके अलावा अन्य कोर्सेज में बीपीईएस, बीपीएड, एमपीएड, हेल्थ एण्ड फिटनेस मैनेजमेंट, स्टैंथ एण्ड कंडिसनिंग, योगा एण्ड अल्टरनेटिव, बीटेक में सीएसई, आईटी, एमई, ईई, सीई व एमटेक इलेक्ट्रानिक्स कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और एमसीए, एमएससी कम्यूटर साइंस, डीफार्मा, बीफार्मा तथा सर्टिफिकेट कोर्स में आर्ट एप्रिसिएशन, फरमेंटेशन टेक्नोलाजी, स्वायल एण्ड वाटर टेस्टिंग, प्रोफिसियेंसी इन इंग्लिश कम्यूनिकेशन सहित विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों के बीए, बीबीए, बीसीए में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।