DM Directs Officials for Fair and Peaceful Home Guard Recruitment in Gopalganj होमगार्ड बहाली के लिए कल से शुरू होगी भर्ती की प्रक्रिया , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsDM Directs Officials for Fair and Peaceful Home Guard Recruitment in Gopalganj

होमगार्ड बहाली के लिए कल से शुरू होगी भर्ती की प्रक्रिया

व्यवस्था खबर के साथ फोटो संख्या 67 है कैप्शन- शहर के केन्द्रीय विद्यालय के समीप वीएम फील्ड में होमगार्ड बहाली की तैयारी में लगे गृह रक्षा वाहिनी के अधिकारी व कर्मी गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि। शहर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 4 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
होमगार्ड बहाली के लिए कल से  शुरू होगी भर्ती की प्रक्रिया

- निष्पक्ष व शांतिपूर्ण बहाली संपन्न कराने को डीएम ने पदाधिकारियों को दिए निर्देश - प्रत्येक चरण की होगी वीडियोग्राफी और महिला अभ्यर्थियों के लिए रहेगी समुचित व्यवस्था गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि। शहर के वीएम फील्ड में सोमवार से शुरू होने वाली होमगार्ड भर्ती को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि भर्ती के दौरान अनुशासनहीनता या किसी प्रकार का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम ने उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक के साथ मिलकर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है, इसलिए हर स्तर पर कड़ी निगरानी रखी जाए। प्रत्येक चरण की वीडियोग्राफी और महिला अभ्यर्थियों के लिए समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं। फील्ड में तैनात रहेंगे अधिकारी और पुलिस बल गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा अविनाश कुमार ने बताया कि वीएम फील्ड में बड़ी संख्या में पुलिस बल, दंडाधिकारी और अन्य कर्मी तैनात रहेंगे। अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा के दौरान यदि कोई हुड़दंग करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा में अयोग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को तुरंत फील्ड से बाहर कर दिया जाएगा। स्लॉट के अनुसार चलेगी जांच प्रक्रिया अभ्यर्थियों को पहले से तय स्लॉट के अनुसार बुलाया गया है। सोमवार से शुरू हो रही प्रक्रिया के पहले दिन 700 और शेष दिनों में 1400 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। 5, 7, 8, 9, 10, 13, 14 और 15 मई को पुरुष अभ्यर्थी तथा 17, 19 और 20 मई को महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच होगी। प्रक्रिया में दौड़, ऊंचाई-छाती माप, हाई जंप, लॉन्ग जंप और अंत में मेडिकल परीक्षण शामिल है। फील्ड में ही सभी सुविधाएं उपलब्ध पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और अन्य जरूरी सुविधाएं वीएम फील्ड में ही उपलब्ध कराई गई हैं। होमगार्ड बहाली के लिए कुल 14,961 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।