Arrest of Farmer Murder Accused Karelal Yadav Amid Serious Illness कटिहार : किसान हत्याकांड का आरोपी गंभीर रूप से बीमार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsArrest of Farmer Murder Accused Karelal Yadav Amid Serious Illness

कटिहार : किसान हत्याकांड का आरोपी गंभीर रूप से बीमार

कुरसेला में किसान जूलो यादव की हत्या के आरोपी कारेलाल यादव की तबीयत गंभीर है। उसे पटना के अस्पताल में इलाज के दौरान गिरफ्तार किया गया। यादव पिछले 45 दिनों से फरार था और उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 4 May 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : किसान हत्याकांड का आरोपी गंभीर रूप से बीमार

कुरसेला, निज प्रतिनिधि पुलिस के हत्थे चढ़े किसान हत्याकांड का आरोपी कारेलाल यादव काफी बीमार चल रहा है। पटना के अस्पताल में उसका इलाज हो रहा है। सूत्रों की मानें तो उसकी स्थिति गंभीर बनी है। इलाज बाद एक दो दिन में पुलिस टीम के द्वारा उसे कुरसेला लाए जाने की संभावना है। पिछले 18 मार्च को दिनदहाड़े बटेशपुर दियारा में किसान जूलो यादव की हत्या करने के बाद से वह फरार चल रहा था। फरारी अवस्था में ही वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गया। बीमारी का इलाज करने के लिए उसे बाहर निकाला पड़ा। वर्ना 45 दिनों से उसकी तलाश में लगी एसटीएफ भी उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई।सूत्रों

की मानें तो गंभीर रूप से बीमार होने के बाद वह अपना इलाज कराने भागलपुर पहुंचा। जहां से डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया गया। इस बीच पटना के अस्पताल में इलाज कराने की भनक एसटीएफ को लग गई। आरोपी के इलाज कराने की जानकारी पर टीम ने उसे शुक्रवार को पटना के एक अस्पताल से गिरफ्तार किया है। पुलिस अभिरक्षा में उसके इलाज कराने की जानकारी मिली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कारेलाल यादव हत्या, लूट, रंगदारी, मारपीट सहित अन्य कई आपराधिक मामलों में वांछित रहा है। पुलिस ने इसके गिरफ्तारी से राहत की सांस ली है। जबकि मृतक किसान के परिजनों में खुशी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।