Two Women Attempt Suicide by Poisoning in Jhajharpur - One Critical विवाहिता व युवती ने खाया विषाक्त पदार्थ, हालत गंभीर, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsTwo Women Attempt Suicide by Poisoning in Jhajharpur - One Critical

विवाहिता व युवती ने खाया विषाक्त पदार्थ, हालत गंभीर

झंझारपुर में दो महिलाओं ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। एक युवती की हालत गंभीर है और उसे मधुबनी सदर अस्पताल रेफर किया गया, जबकि विवाहिता का इलाज चल रहा है। विवाहिता प्रियंका देवी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 4 May 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
विवाहिता व युवती ने खाया विषाक्त पदार्थ, हालत गंभीर

झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर के अलग अलग गांव की रहने वाली एक युवती व एक विवाहिता विषाक्त पदार्थ खा कर अपनी जान लेने की कोशिश की। दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां युवती की हालत गंभीर देख चिकत्सिक ने बेहतर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि विवाहिता का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में ही चल रहा है। डॉ नंद कुमार यादव ने बताया कि इलाज के बाद विवाहिता की हालत में काफी सुधार आया है। उन्होंने बताया कि विवाहिता रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रखबारी गांव निवासी रंजीत मंडल की पत्नी 27 वर्षीय प्रियंका देवी बताई गई है।

उसे अर्धबेहोशी हालत में रविवार को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। परिजनों ने बताया कि कोई विषाक्त दवा खा ली है। उसके साथ आए परिवार के एक महिला ने बताया कि पति से वाद विवाद हुआ था और उसी के आक्रोश में आकर विषाक्त दवा मंगा कर खा ली थी। इधर, भैरवस्थान थाना क्षेत्र के महिनाथपुर गांव के दिलीप कुमार मंडल की 24 वर्षीय पुत्री तुलसी कुमारी ने भी कीटनाशक दवा खा कर जान देने की कोशिश की। उसे भी इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां काफी देर तक चली चिकत्सिा में बाद भी जब सुधार होता नहीं दिखाई दिया तो उसे गहन चिकत्सिा के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया। उसे सुबह के डेढ़ बजे अस्पताल लाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।