Rotary Club Hosts Joint Event with District Governor Bipin Chachan in Motihari रोटेरियन में समाज को सकारात्मक दिशा देने की है क्षमता, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsRotary Club Hosts Joint Event with District Governor Bipin Chachan in Motihari

रोटेरियन में समाज को सकारात्मक दिशा देने की है क्षमता

मोतिहारी में रोटरी 3250 के ड्ट्रिरक्टि गवर्नर विपिन चाचान के दौरे पर रोटरी क्लब और रोटरी लेक टाउन ने संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया। ड्ट्रिरक्टि गवर्नर ने रोटरी की समाज सेवा की भूमिका और सदस्यों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 4 May 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
रोटेरियन में समाज को सकारात्मक दिशा देने की है क्षमता

मोतिहारी, हन्दिुस्तान संवाददाता। शहर अंतर्गत जानपुल स्थित एक होटल परिसर में रोटरी 3250 के ड्ट्रिरक्टि गवर्नर विपिन चाचान के दौरे को लेकर रोटरी क्लब व रोटरी लेक टाउन की ओर से संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. विवेक गौरव व संचालन सचिव अरविंद सर्राफ ने किया। ड्ट्रिरक्टि गवर्नर विपिन चाचान ने अपने संबोधन में रोटरी की दोनों संस्थाओं की आयोजित संयुक्त कार्यक्रम को मिशाल बताया। कहा कि रोटरी की कई विंग हैं। ऐसा कम ही देखने को मिला है, जब किसी भी संस्था की दो विंग एक साथ संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन कर रही हो।

उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारी व सदस्यों को रोटरी के कार्य और जम्मिदारियों को वस्तिार पूर्वक बताया। कहा कि रोटरी समाज सेवा का बढ़िया प्लेटफार्म है। इसकी जानकारी आम जनों तक पहुंचाना रोटरी के सदस्यों की जम्मिेदारी है। कहा कि हर रोटेरियन में समाज को सकारात्मक दिशा देने की क्षमता है। पूर्व जिला पाल संजीव ठाकुर ने अपने संबोधन ने संस्था को मजबूत बनाने का आह्वान किया। अध्यक्ष डॉ. विवेक गौरव ने रोटरी ने चालू सत्र में आयोजित कार्यक्रमों पर वस्तिार पूर्वक चर्चा की। मौके पर रोटरी लेक टाउन के रिजनल डायरेक्टर देवप्रिय मुखर्जी, असस्टिेंट गवर्नर स्टेनलई पल्लिैय, लेक टाउन की अध्यक्ष रोहित गुप्ता, सचिव प्रियंका सरकार, रो. अभिमन्यु कुमार, कृष्णा राजगढ़िया, डॉ. अमित, डॉ. आलोक, राकेश गुप्ता, संजय जायसवाल, महेश प्रसाद, रोहित साह, मीना मश्रिा आदि थे। इधर, बंजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रोटरी का वेलकम बोर्ड का उद्धाटन हुआ। उद्धाटन ड्ट्रिरक्टि गवर्नर ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।