NEET Exam Conducted Under Strict Supervision in Samastipur with 3924 Candidates भौतिकी और रसायन के सवालों ने परीक्षार्थियों को किया परेशान, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsNEET Exam Conducted Under Strict Supervision in Samastipur with 3924 Candidates

भौतिकी और रसायन के सवालों ने परीक्षार्थियों को किया परेशान

समस्तीपुर में रविवार को नीट परीक्षा का आयोजन सात केंद्रों पर कड़ी प्रशासनिक देखरेख में किया गया। परीक्षा में 3924 अभ्यर्थियों में से 114 ने अनुपस्थित रहने का निर्णय लिया। फिजिक्स और केमेस्ट्री के...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 4 May 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
भौतिकी और रसायन के सवालों ने परीक्षार्थियों को किया परेशान

समस्तीपुर। जिले के मुख्यालय में रविवार को सात केंद्रों पर नीट की परीक्षा कड़ी प्रशासनिक देखरेख में हुई। एक शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से पांच बजे तक हुई परीक्षा में अभ्यर्थियों को अपने-अपने केंद्रों पर 11 बजे से डेढ़ बजे के बीच अपनी उपस्थिति की रिपोर्ट की। केंद्र के अंदर तीन स्तरीय जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। ऑफलाइन मोड (पेन एंड पेपर मोड) में यह परीक्षा ली गई। इस प्रतियोगिता परीक्षा में फिजिक्स व केमेस्ट्री के सवालों ने परीक्षार्थियों को पसीने छुड़ा दिए। 3924 परीक्षार्थियों में से 114 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इन केंद्रों ने उन्हें परीक्षा से अनुपस्थित करार दिया।

इससे संबंधित रिपोर्ट एनटीए को आज भेजी गई। रिपोर्ट के अनुसार पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय केंद्र पर 25, आरएनएआर कॉलेज केंद्र पर 22, तिरहुत एकेडमी केंद्र पर 20, श्रीकृष्णा उच्च विद्यालय पूर्व 17, समस्तीपुर कॉलेज केंद्र पर 13, बीआरबी कॉलेज केंद्र पूर्व 11 तथा आरएसबी इंटर स्कूल केंद्र पर 6 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। आरएसबी इंटर स्कूल, काशीपुर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी संजीव शेखर, अमरकांत मिश्रा ने बताया कि फिजिक्स और केमेस्ट्री पेयर से आधे से अधिक सवाल कठिन थे। इनके सही उत्तर तलाशने में अधिक वक्त लगा। शिवेश कुमार, कुमारी दीप्ति ने बताया कि फिजिक्स के सवाल मॉडरेट थे। इस परीक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी विषय से सवाल पूछे गए थे। तीन घंटे में कुल 720 अंकों के सवाल पूछे गए थे। कुल सवाल 160 थे। हर सही आंसर के लिए 4 अंक मिलेंगे। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। यानि, हर गलत आंसर देने पर 1 अंक की कटौती का प्रावधान किया गया था। फिजिक्स से 45, केमेस्ट्री से 25 और बायोलॉजी से 90 सवाल पूछे गए थे। तीनों विषयों से कुल 160 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे गए थे। चिह्नित केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, कलाई घड़ी, कंगन, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, गहने, सजावटी सामान के अलावा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि प्रतिबंधित सामान केंद के मुख्य द्वार पर खुलवा कर रखवा लिए थे। जांच पूरा कर अभ्यर्थी अपने पास एडमिट कार्ड, एक पहचान पत्र, एक पासपोर्ट फोटो लेकर परीक्षा कक्ष तक गए। परीक्षा को शांतिपूर्ण, स्वच्छ वातावरण में व कदाचारमुक्त आयोजित कराने के जिला प्रशासन की सारी शक्ति लगी हुई थी। डीएम व एसपी खुद परीक्षा के पल-पल की गतिविधि पर नजर रखे हुए थे। आरएसबी इंटर स्कूल, प्लस टू तिरहुत एकेडमी, आरएनएआर कॉलेज, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, समस्तीपुर कॉलेज, श्री कृष्णा हाई स्कूल, बीआरबी कॉलेज में नीट यूजी की उक्त परीक्षा ली गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।