सुपौल : कुमियाही हाट में नहीं है सार्वजनिक शौचालय
त्रिवेणीगंज के कुमियाही बाजार में पंचायत स्तर पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे खरीदारी करने आए लोगों को परेशानी हो रही है। खासकर महिलाओं के लिए यह एक बड़ी समस्या बन गई है। ग्रामीणों...

त्रिवेणीगंज। प्रखंड क्षेत्र के कुमियाही बाजार हाट परिसर में पंचायत स्तर से भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नहीं किया जा सका है। इसके कारण गांव-देहात से हाट में खरीदारी करने आए लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि बाजार करने आए लोगों को खुले में शौच जाने को मजबूरी बन गई है। खासकर महिलाओं के लिए ये एक बड़ी समस्या है। मालूम हो कि कुमियाही हाट में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इस समस्या पर ध्यान देने की मांग की है। इस सम्बंध में बीडीओ अविनव भारती ने बताया कि शौचालय निर्माण को लेकर स्थल का अविलंब निरीक्षण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।