कार से टकराई अनियंत्रित स्कूटी, पिता-पुत्री जख्मी
Maharajganj News - कोठीभार। सिसवा-घुघली मुख्य मार्ग के हरपुर पकड़ी घिउअहां स्थित बउरहवा बाबा शिव मंदिर के

कोठीभार। सिसवा-घुघली मुख्य मार्ग के हरपुर पकड़ी घिउअहां स्थित बउरहवा बाबा शिव मंदिर के पास एक अनियंत्रित स्कूटी पर सवार पिता-पुत्री सड़क के किनारे खड़ी कार से टकरा कर बुरी तरह से जख्मी हो गए। दोनों घायलों को सिसवा सीएचसी पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सिसवा क्षेत्र के हरपुर पकड़ी घिउअहां के टोला बलुआ निवासी सुनील तिवारी अपनी पुत्री आंचल तिवारी के साथ शनिवार की शाम घुघली जाने के लिए घर से निकले। दोनों पिता-पुत्री जैसे ही बउरहवा बाबा शिव मंदिर के पास पहुंचे कि उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी एक कार में जा टकराई।
एसओ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि अगर तहरीर मिलती है तो जरूरी कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।