आपदा इमरजेंसी के लिए प्रशिक्षित होंगे चिकित्सक
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में आपदा के समय होने वाली समस्याओं से निपटने

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में आपदा के समय होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक नए सिर से प्रशिक्षित होंगे। किसी भी आपदा से कैसे निपटा जाए इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। भारत सरकार स्तर से जिले के एक चिकित्सक को पांच से दस मई तक दिल्ली में ट्रेनिंग दी जाएगी। दिल्ली से प्रशिक्षण लेकर लौटने वाले चिकित्सक डा. आरपी मौर्य यहां के चिकित्सकों को ट्रेनिंग देंगे। कोरोना काल के दौरान चिकित्सालय में इमरजेंसी की परिभाषा ही बदल गई। इमरजेंसी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को देख कर चिकित्सक भाग खड़े होते रहे।
तमाम प्रशिक्षण के बाद भी वार्ड में चिकित्सक नहीं गए। मरीज वार्ड के अंदर रहे और परिजन बाहर परेशान होते रहे। अस्पताल के अंदर से उड़ती रिपोर्ट परिजनों को परेशान करती रही। कम्युनिकेशन गैप के चलते अस्पताल प्रशासन और परिजनों के बीच में द्वंद्व होता रहा। कोरोना जैसा हादसा भले ही निपट गया, लेकिन व्यवस्था जन्य खामियां समूची व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती रहीं। महामारी के दौरान अस्पताल के स्टाफ पूरी तरह से सहमे रहे। इन्हीं विसंगतियों को दूर करने के लिए भारत सरकार हर जिले के एक-एक चिकित्सक को दिल्ली में सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दे रही है। आगामी पांच मई से दस मई तक होने वाले ट्रेनिंग में एसीएमओ डा. आरपी मार्य प्रशिक्षण लेंगे। वहां वे लौटने के बाद जिले के चिकित्सकों को आपदा इमरजेंसी के लिए प्रशिक्षित करेंगे। आपदा प्रशिक्षण से लैस होंगे पांच सौ से अधिक स्टाफ जिला चिकित्सालय और मुख्य चिकित्साधिकारी के अधीन तैनात डेढ़ सौ चिकित्सकों को इमरजेंसी में आपदा आने पर कैसे हैंडिल किया जाए, उसके लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। पीएचसी और सीएचसी के सभी चिकित्सकों इमरजेंसी में आपदा से कैसे निपटा जाए इसका हुनर बताया जाएगा। चिकित्सक के अलावा फर्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, एलटी, एएनएम तक को ट्रेंड किया जाएगा। ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में आपदा आने पर पूरी तरह से निपटा जा सके। सीएमओ डा. रामानुज कनौजिया ने कहा कि शासन से एक चिकित्सक को प्रशिक्षण देने के लिए डिमांड की गई थी, इसके लिए एसीएमओ डा. आरपी मौर्य को ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है। डा. मौर्य वहां से प्रशिक्षण लेकर लौटेंगे उसके बाद यहां के चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।