s sreesanth and controversies ipl spot fixing slapgate and now kca bans him for 3 years IPL स्पॉट फिक्सिंग, थप्पड़ कांड...और अब KCA का बैन; श्रीसंत का विवादों से रहा है पुराना नाता, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025s sreesanth and controversies ipl spot fixing slapgate and now kca bans him for 3 years

IPL स्पॉट फिक्सिंग, थप्पड़ कांड...और अब KCA का बैन; श्रीसंत का विवादों से रहा है पुराना नाता

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने 3 साल का बैन लगा दिया है। ऐसा पहली बार नहीं है कि श्रीसंत गलत वजहों से चर्चा में हैं। उनका विवादों से बहुत ही पुराना रिश्ता रहा है।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 11:20 AM
share Share
Follow Us on
IPL स्पॉट फिक्सिंग, थप्पड़ कांड...और अब KCA का बैन; श्रीसंत का विवादों से रहा है पुराना नाता

शांताकुमारन नायर श्रीसंत यानी एस श्रीसंत। टीम इंडिया का ये पूर्व तेज गेंदबाज एक बार फिर चर्चा में है। केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने श्रीसंत को 3 साल के लिए सस्पेंड करते हुए बैन लगा दिया है। वजह है केरल के ही एक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर संजू सैमसन को लेकर की गई उनकी टिप्पणी। सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था। इसे लेकर एक मलयालम टीवी चैनल पर श्रीसंत ने KCA को इसका जिम्मेदार बताया था। वैसे इस पूर्व क्रिकेटर का विवादों से चोली-दामन का रिश्ता रहा है।

KCA से बैन का ताजा विवाद

केसीए ने 30 अप्रैल को कोच्चि में अपने एजीएम में श्रीसंत को 3 साल के लिए बैन का फैसला लिया। इस फैसले को 2 मई को एक आधिकारिक बयान के जरिए सार्वजनिक किया गया। श्रीसंत को संजू सैमसन को लेकर केसीए के खिलाफ उनके कथित तौर पर झूठे और अपमानजनक बयानों को लेकर बैन किया गया है।

श्रीसंत ने एक मलयालम टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं लिए जाने को लेकर केसीए को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि पिछले साल केसीए ने सैमसन को विजय हरारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम से बाहर कर दिया था, इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नेशनल टीम में उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया था। श्रीसंत अभी केरल क्रिकेट लीग में कोल्लम एरीस टीम के सह मालिक हैं।

हरभजन सिंह थप्पड़ कांड

श्रीसंत एक समय में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाजों में शुमार थे। आईपीएल के पहले सीजन 2008 में मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के बाद हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। उसके बाद वह बच्चों की तरह रोते दिखे थे। दरअसल तब मुंबई इंडियंस की हार के बाद श्रीसंत ने हरभजन सिंह को चिढ़ाते हुए 'हार्ड-लक, भज्जी पा' कह दिया था।

2009 में बीसीसीआई और KCA ने दी थी वॉर्निंग

अक्टूबर 2009 में कथित तौर पर क्रिकेट फील्ड में अनुशासनहीनता को लेकर बीसीसीसीआई और केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने श्रीसंत को कड़ी चेतावनी दी थी।

ये भी पढ़ें:KCA ने श्रीसंत पर लगाया 3 साल का बैन, संजू सैमसन से है पूरे मामले का कनेक्शन

आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग स्कैंडल में गए जेल

आईपीएल 2013 स्पॉट-फिक्सिंग से दागदार हो गया था। उस स्कैंडल के केंद्र में एस श्रीसंत थे। उन्हें गेंदबाजी के लिए जाने से पहले थोड़ी बहुत स्ट्रेचिंग और ट्राउजर से टॉवल लटकाना था। इस मामले में श्रीसंत की गिरफ्तारी भी हुई थी। तब बीसीसीआई ने श्रीसंत, अंकित चाह्वाण और अजीत चंदीला पर आजीवन बैन लगा दिया था। उन्होंने बैन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती थी जिसके बाद शीर्ष अदालत ने बीसीसीआई को बैन के फैसले पर पुनर्विचार को कहा था। उसके बाद बोर्ड ने बैन को घटाते हुए 7 साल का कर दिया था जो सितंबर 2020 में खत्म हो गया।

क्रिकेट मैदान पर उनके व्यवहार को लेकर कई बार हुए विवाद

क्रिकेट के मैदान में श्रीसंत बहुत जोश में दिखा करते थे। इस दौरान वह अक्सर कुछ ऐसा करते थे जो काफी चर्चित होता था और कभी-कभी विवाद भी होता था। 

पीटरसन और माइकल वॉन को बीमर फेंकने पर हुआ था विवाद

2007 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में श्रीसंत ने दो खतरनाक बीमर फेंके थे। एक केविन पीटरसन के खिलाफ और दूसरा माइकल वॉन के खिलाफ। इससे दोनों इंग्लिश खिलाड़ियों को खतरनाक चोट लग सकती थी। तब श्रीसंत पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल अर्थटन ने तो इसके लिए श्रीसंत पर बैन लगाने की मांग की थी।

स्लेजिंग के लिए कुख्यात ऑस्ट्रेलियाई टीम को ही स्लेजिंग से किया परेशान

अक्टूबर 2007 में श्रीसंत ने स्लेजिंग के लिए कुख्यात ऑस्ट्रेलियाई टीम की ही जमकर स्लेजिंग की थी। चंडीगढ़ में हुए एक वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था। तब कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग ने आरोप लगाया था कि श्रीसंत ने ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों पर लगातार स्लेजिंग की थी। एंड्रयू सायमंड्स के साथ श्रीसंत की तीखी बहस भी हुई थी।

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज को छक्का जड़कर करने लगे थे डांस

2006 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच के दौरान श्रीसंत जब बैटिंग कर रहे थे, तब आंद्रे नील लगातार उन पर स्लेजिंग कर रहे थे। उसके बाद श्रीसंत ने नील की गेंद पर छक्का जड़ दिया और पिच पर ही डांस करने लगे।

फ्लाइट अटेंडेंट्स से भिड़ने का आरोप

2017 में एस श्रीसंत बेंगलुरु-दिल्ली फ्लाइट के दौरान फ्लाइट अटेंडेंट्स से भिड़ गए थे। टी आर रविचंद्रन नाम के एक सह यात्री ने आरोप लगाया था कि जब पूर्व क्रिकेटर को इमर्जेंसी एग्जिट के पास नहीं बैठने को कहा गया तब वह फ्लाइट अटेंडेंट्स से बच्चों की तरह लड़ने लगे थे। श्रीसंत ने इन आरोपों को बकवास बताकर खारिज किया था।

बिग बॉस में भी रही विवादप्रिय शख्स की छवि

एस श्रीसंत 2018 में पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस में नजर आए थे। वहां उन्हें अक्सर दूसरे प्रतिभागियों के साथ झगड़ा करते देखा गया। करन वीर बोहरा के साथ तो उनकी बिल्कुल भी नहीं जमी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।