Stop India and save us Pakistan cried in UNSC, now preparations for discussion भारत को रोको, हमें बचाओ; UNSC में रोया पाकिस्तान तो अब चर्चा की तैयारी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Stop India and save us Pakistan cried in UNSC, now preparations for discussion

भारत को रोको, हमें बचाओ; UNSC में रोया पाकिस्तान तो अब चर्चा की तैयारी

उन्होंने बताया कि बताया कि पाकिस्तान ने अभी तक संयुक्त राष्ट्र के महासचिव, महासभा एवं सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष, OIC समूह और सुरक्षा परिषद के अन्य सदस्यों के समक्ष अपनी बात रखी है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
भारत को रोको, हमें बचाओ; UNSC में रोया पाकिस्तान तो अब चर्चा की तैयारी

आतंकवाद का पर्याय बन चुका पाकिस्तान पहलगाम हमले के बाद से भारत की तरफ से होने वाली जवाबी कार्रवाई से डर गया है। उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का दरवाजा खटखटाया है। खुद को निर्दोष बताते हुए और भारत के हमलों से खुद को बचाने के लिए इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की है। इसके बाद यूएनएसी की वर्तमान अध्यक्षता संभाल रहे ग्रीस ने संकेत दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर सुरक्षा परिषद की बैठक बहुत जल्द हो सकती है। वहीं, पाकिस्तान ने कहा है कि वह इस मुद्दे को परिषद में उठाने सहित सभी विकल्प खुले रखे हुए है।

संयुक्त राष्ट्र में ग्रीस के स्थायी प्रतिनिधि और सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष एवांजेलोस सेकेरिस ने गुरुवार को न्यूयॉर्क में पत्रकारों से कहा, "हम दोनों देशों के संपर्क में हैं। मुझे लगता है कि यह बैठक बहुत जल्द हो सकती है।'' उन्होंने यह भी कहा है कि अभी तक कोई औपचारिक अनुरोध नहीं आया है, लेकिन उन्होंने चर्चा के लिए तैयार रहने की बात कही है।

वहीं, संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने शुक्रवार को कहा, "इस राजनीतिक रूप से प्रेरित और भड़काऊ माहौल में भारत की कार्रवाइयों से तनाव चरम पर है। हमें ठोस खुफिया जानकारी मिली है कि भारत पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई करने की योजना बना रहा है।" उन्होंने कहा कि यदि भारत आक्रमण करता है तो पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र चार्टर में निहित आत्मरक्षा के अधिकार का प्रयोग करेगा।

उन्होंने बताया कि बताया कि पाकिस्तान ने अभी तक संयुक्त राष्ट्र के महासचिव, महासभा एवं सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष, OIC समूह और सुरक्षा परिषद के अन्य सदस्यों के समक्ष अपनी बात रखी है। उन्होंने भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने के निर्णय को एकतरफा और अवैध बताया है।

पाकिस्तानी राजदूत ने कहा, "पाकिस्तान आतंकवाद के हर रूप की निंदा करता है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं ठहराया जा सकता है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।