सीजीएचएस के नए पोर्टल से लाभार्थियों की बढ़ी समस्या
Prayagraj News - प्रयागराज में केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) से जुड़े हजारों लाभार्थी मंत्रालय के नए तकनीकी बदलाव से परेशान हैं। नए पोर्टल के ठीक से काम न करने के कारण लोग सिविल लाइंस और अन्य चिकित्सा...

प्रयागराज। केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) से जुड़े हजारों लाभार्थी इस समय मंत्रालय के एक तकनीकी बदलाव से पैदा हुई परेशानियों से जूझ रहे हैं। योजना से जुड़े लोग सिविल लाइंस के संगम प्लेस स्थित चिकित्सालय समेत शहर के सात अन्य स्थानों पर स्थित चिकित्सा केंद्रों में इलाज व दवाई के लिए भटक रहे हैं। सोमवार से शुरू किए गए नए पोर्टल के सामान्य रूप से संचालित न होने से काउंटर पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है। सीजीएचएस लाभार्थियों के इलाज व दवाई वितरण के लिए 2005 से नेशनल इंफार्मेटिक सेंटर (एनआईसी) पोर्टल का उपयोग किया जा रहा था, जिसे सोमवार को बंद करके सी-डैक पोर्टल को संबंधित वेबसाइट से लिंक कर दिया गया।
इसके चलते यदि किसी मरीज को तत्काल दवा की जरूरत हो या भर्ती होना हो समय से संभव नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।