former mlc built an empire worth thousands of crores through illegal mining declared economic fugitive पूर्व एमएलसी ने अवैध खनन से खड़ा किया हजारों करोड़ का साम्राज्‍य, आर्थिक भगोड़ा घोषित, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsformer mlc built an empire worth thousands of crores through illegal mining declared economic fugitive

पूर्व एमएलसी ने अवैध खनन से खड़ा किया हजारों करोड़ का साम्राज्‍य, आर्थिक भगोड़ा घोषित

इकबाल ईडी के लिए लम्बे समय से चुनौती बना हुआ है। कुछ समय से उसने दुबई में शरण ले रखी है। ईडी की लखनऊ टीम ने अब उसे निशाने पर ले रखा है। पिछले साल ही ईडी ने सहारनपुर के मिर्जापुर इलाके में इकबाल के स्वामित्व वाली 4440 करोड़ की ग्लोकल यूनिवर्सिटी को जब्त कर लिया था।

Ajay Singh विधि सिंह, प्रमुख संवाददाताSat, 3 May 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व एमएलसी ने अवैध खनन से खड़ा किया हजारों करोड़ का साम्राज्‍य, आर्थिक भगोड़ा घोषित

सहारनपुर में बसपा के पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला को भी आर्थिक भगोड़ा अपराधी घोषित करने की कवायद ईडी ने शुरू कर दी है। अवैध खनन से हजारों करोड़ का साम्राज्य खड़ा करने वाला इकबाल ईडी के लिए लम्बे समय से चुनौती बना हुआ है। पिछले कुछ समय से उसने दुबई में शरण ले रखी है। दो सालों में कई बड़ों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली ईडी की लखनऊ टीम ने अब उसे निशाने पर ले रखा है। पिछले साल ही ईडी ने सहारनपुर के मिर्जापुर इलाके में इकबाल के स्वामित्व वाली 4440 करोड़ की ग्लोकल यूनिवर्सिटी को जब्त कर लिया था।

वर्ष 2007 से 2012 के बीच मायावती सरकार में मो. इकबाल का दबदबा कायम था। उसने ग्लोकल यूनिवर्सिटी 121 एकड़ में बनवाई थी। उस पर आरोप लगा था कि उसने नदियों की जमीन भी कब्जा कर ली थी। वर्ष 2010-2011 में इकबाल पर 11 चीनी मिलों को कौड़ियों के दाम ख्ररीदने का भी आरोप लगा था। इस खरीद से करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान हुआ था। इकबाल पर गैंगस्टर, लूट, धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हुए थे।

ये भी पढ़ें:देश में सबसे ज्‍यादा ईवी यूपीवालों ने खरीदे, महाराष्‍ट्र-कर्नाटक को पीछे छोड़ा

सीबीआई ने भी इकबाल के खिलाफ जांच की थी। इसके बाद ही ईडी ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा किया। उसके बेटे और छोटे भाई महमूद तो पुलिस के हत्थे चढ़े लेकिन इकबाल कभी हाथ नहीं आया। ईडी की जांच में सामने आया कि वह दुबई भाग निकला है। यही वजह है कि शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम को आर्थिक भगोड़ा अपराधी घोषित होने के बाद ईडी ने मो. इकबाल को भी इसी कार्रवाई के दायरे में लाने के लिए कानूनी औपचारिकता पूरी करना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें:सगाई तय होने के बाद से लड़की को धमका रहा था, दरवाजा खटखटाया; खुलते ही चलाई गोली

इकबाल पर हुई कार्रवाई

वर्ष 2022 में इकबाल व उसके छह साथियों पर मिर्जापुर थाने में गैंगस्टर एक्ट लगा

सहारनपुर के थानों में उसके खिलाफ कई तीन दर्जन से अधिक एफआईआर

बड़े बेटे अब्दुल वाहिद पर 12 मुकदमे दर्ज

वर्ष 2023 में इकबाल की 11 करोड़ की कोठी जब्त हुई